विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2016

पुलिस ने प्रकाश अंबेडकर को कोपर्डी जाने से रोका

पुलिस ने प्रकाश अंबेडकर को कोपर्डी जाने से रोका
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
पुणे: पूर्व सांसद प्रकाश अंबेडकर ने गुरुवार को कहा कि पुलिस ने उन्हें महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के कोपर्डी गांव जाने से रोक दिया जहां कुछ दिन पहले 15 साल की एक लड़की से बर्बरतापूर्वक सामूहिक बलात्कार किया गया था और उसकी हत्या कर दी गयी थी।

डॉ भीमराव अंबेडकर के पोते ने कहा, ''मैं लड़की के परिवार से मिलने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कोपर्डी जा रहा था। लेकिन जब हम आधे रास्ते पहुंचे तब पुलिस ने कानून व्यवस्था की स्थिति का हवाला देते हुए मुझसे गांव ना जाने का अनुरोध किया और साथ ही (प्रवेश पर रोक लगाने का) मुझे एक नोटिस दिया।''

 उन्होंने कहा, ''मुझसे कहा गया कि गांव में कुछ लोगों ने बुधवार को एक बैठक की थी और उन्होंने मेरे वहां जाने पर मुझ पर अंडे-टमाटर फेंकने का फैसला किया।'' अहमदनगर के पुलिस अधीक्षक सौरभ त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस ने गांव में स्थिति 'तनावपूर्ण' होने का हवाला देते हुए अंबेडकर से लौट जाने को कहा।

इस बीच अंबेडकर ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से हस्तक्षेप करने और घटना के ''जातिवाद का रंग'' लेने से रोकने की अपील की। उन्‍होंने लोगों से भी शांति बनाए रखने की अपील की। अंबडेकर ने कहा कि वह स्थिति सामान्य होने पर पीड़िता के परिवार से मिलेंगे।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com