दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुए विवाद की घटना को लेकर मौके का मुआयना किया गया. मामले की न्यायिक जांच के लिए हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त रिटायर्ड जज एसपी गर्ग शनिवार को अपनी टीम के साथ तीस हजारी कोर्ट पहुंचे थे.
जज एसपी गर्ग और उनकी टीम ने तीस हजारी कोर्ट में घटना स्थल का मुआयना किया और घायल वकीलों से मुलाकात की. टीम ने कई घंटे तीस हजारी कोर्ट परिसर का मौका मुआयना किया.
तीस हजारी हिंसा : धरने पर बैठे पुलिसकर्मियों के खिलाफ याचिका पर तुरंत सुनवाई से कोर्ट का इंकार
क्राइम ब्रांच की SIT सोमवार को केस से जुड़ी अहम जानकारी जज एसपी गर्ग से साझा कर सकती है. इसके बाद जज एसपी गर्ग घायल पुलिस कर्मियों से भी मिलेंगे.
उधर बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया ने दिल्ली की सभी जिला अदालतों में हड़ताल खत्म करने की घोषणा की थी लेकिन तीस हज़ारी कोर्ट में कडकड़कूमा कोर्ट के वकील कह रहे हैं कि वे कल भी हड़ताल जारी रखेंगे. हड़ताल तब तक चलेगी जब तक आरोपी पुलिस वाले गिरफ्तार नहीं होते.
दिल्ली में महिला डीसीपी से वकीलों की बदसलूकी और बाइक में ब्लास्ट का अहम वीडियो सामने आया
VIDEO : वकीलों ने महिला अफसर से की बदसलूकी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं