विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2015

चाहे कुछ भी हो जाए मुसलमान "गौरवान्वित भारतीय" की तरह यहीं रहेंगे : ओवैसी

चाहे कुछ भी हो जाए मुसलमान "गौरवान्वित भारतीय" की तरह यहीं रहेंगे : ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी की फाइल तस्वीर
हैदराबाद: मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, मुसलमान भारत नहीं छोड़ेंगे। वे यहीं पर "गौरवान्वित भारतीय" की तरह रहेंगे। हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने संवाददाताओं से कहा, "मुसलमान संघ परिवार और अन्य फासीवादियों की कूट भाषा राजनीति के सामने झुकेंगे नहीं। वे देश के संविधान के तहत मिले अधिकारों, न्याय और वाजिब हिस्सेदारी के लिए अपना लोकतांत्रिक संघर्ष जारी रखेंगे।"

(पढ़ें - असिहुष्णता का मुद्दा : आमिर खान ने कहा, पत्नी किरण राव ने दिया था भारत छोड़ने का सुझाव)

ओवैसी से अभिनेता आमिर खान के उस बयान के बारे में पूछा गया था, जिसमें आमिर ने कहा कि उनकी पत्नी ने पूछा था कि देश के सुरक्षा माहौल की वजह से क्या देश छोड़ना पड़ेगा। ओवैसी ने कहा, "मैं किसी फिल्म अभिनेता के बारे में कुछ नहीं कह सकता। मैं केवल बतौर गौरवान्वित भारतीय कह सकता हूं कि मैं संघ परिवार और अन्य फासीवादियों की कूट भाषा राजनीति के सामने झुकूंगा नहीं।"

उन्होंने कहा, "उन्हें हमारे दिलो-दिमाग में डर नहीं बैठाना चाहिए, क्योंकि यह हमारा देश है। जब तक पृथ्वी पर जीवन है, मुसलमान भारत में गौरवान्वित भारतीय की तरह रहेंगे।" ओवैसी ने कहा कि भारतीय मुसलमान निश्चित ही अपनी वाजिब हिस्सेदारी और अधिकार सम्मत स्थिति के लिए संघर्ष करेंगे। इन्हें कोई छीन नहीं सकता, क्योंकि इनकी गारंटी संविधान देता है। (पढ़ें - एक गुमनाम प्रशंसक का खुला खत, आमिर खान के नाम, जिसके साथ हम रहना चाहते हैं)

ओवैसी ने कहा, "हम सिर्फ जन्म से नहीं, बल्कि चयन से भी भारतीय हैं। हमने बहुत मुसीबतें देखी हैं, कई दंगे देखे, हजारों लोग मर गए। हमने बाबरी मस्जिद को टूटते हुए भी देखा है।" (पढ़ें - सिस्टम को सुधारिए मिस्‍टर आमिर खान, उससे भागिए मत : ऋषि कपूर का ट्वीट)

ओवैसी ने कहा कि भारतीय मुसलमानों की हमेशा शिकायत सत्ता में बैठे दलों से रही है, क्योंकि इन दलों ने मुसलमानों को उनका संविधान प्रदत्त अधिकार नहीं दिए। उन्होंने कहा, "इस सबके बावजूद यह हमारा देश है। हम लड़ाई जारी रखेंगे। हम संघर्ष जारी रखेंगे और निश्चित ही अपना वाजिब हिस्सा और अधिकार पाएंगे।"

ये भी पढ़ें
आजम का आचार्य को जवाब : पाकिस्तान के बजाय कब्रिस्तान जाना पसंद करेंगे हिन्दुस्तानी मुसलमान

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
असदुद्दीन ओवैसी, आमिर खान, मुख्तार अब्बास नकवी, अनुपम खेर, Asaduddin Owaisi, Aamir Khan, Intolerance, Anupam Kher, असहिष्णुता, हैदराबाद, Hyderabad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com