विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

मुंबई के मनखुर्द इलाके में मकान गिरा-3 मरे, कई घायल

मुंबई के मनखुर्द इलाके में मकान गिरा-3 मरे, कई घायल
मनखुर्द में मकान ढहने के बाद राहत बचाव कार्य में लगे लोग
मुंबई: शहर के पूर्व उपनगरीय इलाके के मनखुर्द में एक मकान गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक मनखुर्द के महाराष्‍ट्र नगर में एक मंजिला मकान के गिरने से यह हादसा हुआ. इस एरिया को साई बाबा राहीवाशी संघ कहते हैं. बीएमसी के आपदा प्रबंधन अधिकारियों के मुताबिक यह घटना सुबह तकरीबन सात बजे हुई. 12 लोगों को बचाया गया.

पुलिस के मुताबिक एक एलपी गैस सिलेंडर के एक जलते स्‍टोव के संपर्क में आने से विस्‍फोट हुआ और इसके चलते एक मंजिला घर समेत पड़ोस की दो ग्राउंड फ्लोर बिल्डिंग्‍स जमींदोज हो गईं.

घायलों को सरकारी शताब्‍दी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. सात घायलों को दूसरे सरकारी सियोन अस्‍पताल में पहुंचाया गया है. अधिकारियों के मुताबिक घटनास्‍थल पर बचाव राहतकार्य जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, मनखुर्द, मनखुर्द मुंबई, मनखुर्द में इमारत गिरी, मुंबई में मकान गिरा, Mumbai, Mankhurd, Mankhurd Mumbai, Mankhurd Building Collapse