विज्ञापन
This Article is From May 10, 2019

मुंबई : प्रिंस चार्ल्स के दादा बनने पर खुश हुए डब्बे वाले, राजपुत्र को भेजे तोहफे

ब्रिटेन के शाही दंपत्ति प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल के पुत्र के जन्म पर मुंबई के डब्बावालों ने उसको बतौर उपहार आभूषण भेजे

मुंबई : प्रिंस चार्ल्स के दादा बनने पर खुश हुए डब्बे वाले, राजपुत्र को भेजे तोहफे
मुंबई में डब्बा वालों ने प्रिंस हैरी के नवजात पुत्र के लिए उपहार ब्रिटिश कॉउंसिल की एक अधिकारी को दिए.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुंबई में ब्रिटिश काउंसिल को सौंपे उपहार
चांदी के आभूषण भेज तोहफे में
प्रिंस चार्ल्स से है डब्बावालों का खास नाता
मुंबई:

ब्रिटेन के शाही दंपत्ति प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल को पुत्र रत्न की प्राप्ति होने पर मुंबई के डब्बे वालों ने खुशी जताई है. उन्होंने राजपुत्र को विशेष उपहार भेजे हैं.

मुंबई डब्बावाला एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष तलेकर ने बताया कि प्रिंस चार्ल्स से डब्बे वालों का विशेष सम्बंध रहा है.
आज वे दादा बन गए हैं. प्रिंस चार्ल्स की वजह से डब्बे वालों को पूरी दुनिया में शोहरत मिली है. इसलिए राजघराने में राजपुत्र पैदा होने का आनंद सभी डब्बे वालों को है. हमने मिलकर बालक के लिए चांदी का कड़ा, कमर पट्टा और गले मे पहनने का लॉकेट भेंट स्वरूप दिया है.

उन्होंने कहा कि लॉकेट में हनुमान की प्रतिमा है. हमारी मनोकामना है कि बालक हनुमान की तरह बलवान और सामर्थ्यवान हो. नवजात बालक के लिए यह विशेष उपहार मुंबई में ब्रिटिश कॉउंसिल को दिए गए.

sr6mtg4g

डब्बावाला या डब्बेवाले ऐसे लोगों का समूह है जो मुंबई शहर में काम कर रहे सरकारी और गैर-सरकारी कर्मचारियों को दोपहर का खाना उनके कार्यस्थल पर पहुंचाने का काम करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: