विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2017

1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी मुस्‍तफा डोसा की अस्‍पताल में मौत

डोसा ने आर्थर रोड जेल में सीने में दर्द की शिकायत की थी और उसे अनियंत्रित उच्च रक्तचाप, मधुमेह और संक्रमण था.

1993 मुंबई बम धमाकों के दोषी मुस्‍तफा डोसा की अस्‍पताल में मौत
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मुंबई: मुंबई विस्फोटों के दोषी मुस्तफा डोसा को सीने में दर्द की शिकायत के चलते मंगलवार रात जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे उसकी मौत हो गई. इससे पहले अस्पताल के डीन टीपी लहाने ने बताया, ''डोसा को अस्पताल के जेल वार्ड में देर रात तीन बजे भर्ती कराया गया.'' उन्होंने बताया कि डोसा ने आर्थर रोड जेल में सीने में दर्द की शिकायत की थी और उसे अनियंत्रित उच्च रक्तचाप, मधुमेह और संक्रमण था.

सीबीआई ने विस्फोटों में डोसा की भूमिका को याकूब मेनन से 'अधिक गंभीर' करार देते हुए मंगलवार को अदालत से उसके लिए मृत्युदंड की मांग की थी. याकूब मेनन को फांसी दी जा चुकी है. सीबीआई ने कहा कि डोसा साजिशकर्ताओं में से एक था और इस अपराध में उसकी भूमिका सबसे अधिक थी.

अदालत ने 16 जून को विस्फोट मामले में दोसा और प्रत्यपर्ति गैंगस्टर अबू सलेम सलेम सहित पांच अरोपियों को हत्या, साजिश और अब निरस्त हो चुके टाडा के तहत दोषी करार दिया था. छठे आरोपी रियाज सिद्दीकी को केवल टाडा के तहत ही दोषी पाया गया. मुंबई में 12 मार्च 1993 को हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों में 257 लोग मारे गए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com