विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2015

जम्मू-कश्‍मीर में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पांच गिरफ्तार

जम्मू-कश्‍मीर में  नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पांच गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक फोटो
जम्‍मू: जम्मू एवं कश्मीर में पुलिस ने बुधवार को एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के 20 आरोपियों में से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पठानकोट में पुलिस ने पीड़िता को एक पंजाबी युवक के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद मंगलवार को उसे यहां लाया गया।

नाबालिग ने लिया है 20 लोगों का नाम
अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने कथित तौर पर दुष्कर्म करने और देह व्यापार के धंधे में धकलने के लिए 20 स्थानीय लोगों का नाम लिया है। पीड़िता मूल रूप से जम्मू जिले के अखनूर इलाके की है। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि वह जल्द ही बाकी बचे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लेंगे।

स्‍थानीय नेताओं-व्‍यापारियों के नाम शामिल होने का संदेह
पुलिस अधिकारियों ने आरोपियों का नाम सार्वजनिक नहीं किया है और इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है। सूत्रों के मुताबिक, इसमें कई स्थानीय राजनीतिज्ञ और व्यापारी शामिल हैं। गौरतलब है कि 2007 में जम्मू एवं कश्मीर को हिलाकर रख देने वाले एक बड़े सेक्स कांड का खुलासा हुआ था, इस मामले में कई शीर्ष नेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्‍मू-कश्‍मीर, नाबालिग दुष्‍कर्म, Jammu & Kashmir, Minor Rape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com