विज्ञापन
This Article is From Nov 28, 2015

पंजाब में बिना बुलाए विवाह समारोह में पहुंचे दलित की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या

पंजाब में बिना बुलाए विवाह समारोह में पहुंचे दलित की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या
संगरूर: पंजाब के संगरूर जिले में एक विवाह समारोह में बिना बुलाए शामिल होने पर एक दलित शख्स की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संगरूर के गागा गांव में यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

दरअसल गांव में एक शादी समारोह में जरनैल सिंह नाम का शख्स, बिना बुलाए ही शामिल हो गया। मामूली कहासुनी के बाद समारोह में शामिल लोगों ने पीट-पीटकर जरनैल सिंह की हत्या कर दी।

मृतक के बेटे गुरदीप सिंह ने बताया कि जब वह स्कूल से वापस आने के बाद उस जगह पह पहुंचा तो कुछ लोग उसके पिता की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर रहे थे। वह अपने कुछ जान-पहचान के लोगों के साथ वहां से अपने पिता को अस्पताल ले जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संगरूर, पंजाब, हत्या, शादी समारोह, दलित, Sangrur, Punjab, Murder, Marriage Party