लखनऊ:
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की प्रतिष्ठित योजना '108' मेडिकल एंबुलेंस सेवा के बेड़े में 28 नवंबर से 500 एंबुलेंस और जुड़ जाएंगी।
28 नवंबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के झंडी दिखाते ही ये नई 500 एंबुलेंस प्रदेश के मेट्रो शहरों में जनसामान्य की सेवा के लिए उपलब्ध हो जाएंगी। '108' और '102' एंबुलेंस सेवा का पहले से ही संचालन कर रहे जीवीके फर्म ही '108' सेवा के बेड़े में शामिल हो रहीं नई 500 एंबुलेंस का भी संचालन करेगी।
बड़े शहरों में आबादी क्षेत्रफल के हिसाब से 500 एंबुलेंसों की तैनाती के लिए मानक तय कर दिए गए हैं। 100 एंबुलेंस राष्ट्रीय राजमार्गो पर दुघर्टना बहुल क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट ) के आसपास तैनात की जाएंगी। साथ ही महिला कल्याण विभाग के 11 जिलों में स्थापित हो रहे आशा ज्योति केंद्रों पर एंबुलेंस दी जाएंगी।
दुघर्टना बहुल क्षेत्र और आशा ज्योति केंद्रों पर तैनात होने के बाद बाकी एंबुलेंस मांग के अनुसार तैनात होंगी। आवंटन शहर के क्षेत्रफल व आबादी को मुताबिक होगा। मसलन, लखनऊ ऐसे बड़े शहर में मात्र 13 और कानपुर में केवल 2 ही एंबुलेंस आवंटित हैं। 500 एंबुलेंस पर न लागू हो पंचायत चुनाव की आचार संहिता पंचायत चुनावों के चलते 500 एंबुलेंस के चलने रोक न लग जाए, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही पेशबंदी कर ली है।
प्रमुख सचिव (चिकित्सा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण) अरविंद कुमार ने आयोग को पत्र में बताया कि 500 एंबुलेस '108' के बेड़े में जुड़ना कोई नया काम नहीं, यह एक प्रक्रिया है।
28 नवंबर को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के झंडी दिखाते ही ये नई 500 एंबुलेंस प्रदेश के मेट्रो शहरों में जनसामान्य की सेवा के लिए उपलब्ध हो जाएंगी। '108' और '102' एंबुलेंस सेवा का पहले से ही संचालन कर रहे जीवीके फर्म ही '108' सेवा के बेड़े में शामिल हो रहीं नई 500 एंबुलेंस का भी संचालन करेगी।
बड़े शहरों में आबादी क्षेत्रफल के हिसाब से 500 एंबुलेंसों की तैनाती के लिए मानक तय कर दिए गए हैं। 100 एंबुलेंस राष्ट्रीय राजमार्गो पर दुघर्टना बहुल क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट ) के आसपास तैनात की जाएंगी। साथ ही महिला कल्याण विभाग के 11 जिलों में स्थापित हो रहे आशा ज्योति केंद्रों पर एंबुलेंस दी जाएंगी।
दुघर्टना बहुल क्षेत्र और आशा ज्योति केंद्रों पर तैनात होने के बाद बाकी एंबुलेंस मांग के अनुसार तैनात होंगी। आवंटन शहर के क्षेत्रफल व आबादी को मुताबिक होगा। मसलन, लखनऊ ऐसे बड़े शहर में मात्र 13 और कानपुर में केवल 2 ही एंबुलेंस आवंटित हैं। 500 एंबुलेंस पर न लागू हो पंचायत चुनाव की आचार संहिता पंचायत चुनावों के चलते 500 एंबुलेंस के चलने रोक न लग जाए, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही पेशबंदी कर ली है।
प्रमुख सचिव (चिकित्सा, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण) अरविंद कुमार ने आयोग को पत्र में बताया कि 500 एंबुलेस '108' के बेड़े में जुड़ना कोई नया काम नहीं, यह एक प्रक्रिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल एंबुलेंस सेवा, अखिलेश यादव सरकार, Uttar Pradesh, Health Department, Medical Ambulance Service, Akhilesh Yadav Government