जयपुर में एक पुलिस थाने के सामने आत्माहत्या का प्रयास करने वाली महिला की सोमवार को जयपुर के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई. महिला ने रविवार को खुद को आग लगा ली थी. उसे बचाने के लिए भागे पुलिस कर्मियों में से एक बुरी तरह जल गया. महिला ने इसी पुलिस थाने में पांच जून को एक एफआईआर दर्ज कराई थी. महिला ने अपने देवर पर चार साल पहले बलात्कार करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामला दर्ज करके तफ्तीश भी की थी लेकिन उसमें सामने आया कि महिला का आरोपी से काफी लंबे समय से रिश्ता था. जब देवर की सगाई कहीं और होने लगी तब यह केस दर्ज हुआ. अब पुलिस मामले में आत्माहत्या का केस जोड़कर आगे तफ्तीश करेगी.
पीड़ित 38 साल की महिला की आज जयपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई. महिला का पुलिस पर आरोप है कि उसने पांच जून को दर्ज मामले में कार्रवाई नहीं की.
भाजपा के पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि "एक महिला इतनी परेशान होती है कि वह पुलिस थाने के सामने आत्माहत्या करती है. इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या है कि पुलिस ने उसकी सही तरह से सुनवाई नहीं की."
जयपुर: महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की
पुलिस का कहना है कि जैसे ही मामला दर्ज हुआ था वह इसकी जांच में जुट गई थी. जांच में पता चला कि महिला और आरोपी के बीच सहमति से चार साल से संबंध थे. इसके चलते महिला का अपने पति से भी इसी साल तलाक हो गया. जब आरोपी के परिवार वालों ने उसका रिश्ता कहीं और करने की कोशिश की
तो यह मोड़ आया.
जयपुर के डीसीपी बजरंग सिंह ने कहा कि "पुलिस ने लापरवाही नहीं की है. इसमें लगतार जांच हो रही थी. इस पूरे मामले में मौका मुआयना करवाया गया है. महिला के साथ जबरदस्ती जैसे कोई बात सामने नहीं आई है."
महिला ने रविवार को पुलिस थाने के सामने आत्मादाह की कोशिश की. उसे बचाने पहुंचे पुलिस कर्मियों में से एक का हाथ झुलस गया. ज्यादा जलने से महिला की आज मौत हो गई.
VIDEO : नाबालिग से रेप की वारदात को लेकर तनाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं