विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2016

मूल्य वृद्धि और राशन की कमी पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही बाधित

मूल्य वृद्धि और राशन की कमी पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही बाधित
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में विपक्षी पार्टी नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस के विधायकों ने राज्य में राशन की कमी और मूल्य वृद्धि के मुद्दे पर शनिवार को विधानसभा की कार्यवाही बाधित कर दी। विधानसभा अध्यक्ष कविंद्र गुप्ता ने सदन की कार्यवाही शुरू करने के लिए जैसे ही आसन ग्रहण किया तो विपक्षी दलों के सदस्य अपनी सीट से खड़े हो गए और राज्य के उपभोक्ता मामले और जन वितरण विभाग (सीएपीडी) द्वारा संचालित खुदरा दुकानों पर राशन की कमी के विरोध में नारे लगाने लगे।

विपक्षी सदस्य दावा कर रहे थे कि सीएपीडी द्वारा संचालित दुकानों पर राशन की कमी है।

विपक्षी सदस्यों ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह आवश्यक वस्तुओं की कीमतें नियंत्रित रखने में विफल रही है। विपक्ष ने कहा कि बढ़ती कीमतों के कारण आवश्यक वस्तुएं आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गई हैं।

विरोध कर रहे विपक्षी सदस्यों ने आरोप लगाया कि संपूर्ण राज्य प्रशासन दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को चुनाव जिताने की 'कोशिशों' में व्यस्त है।

अनंतनाग में विधानसभा उपचुनाव 22 जून को होने वाले है।

महबूबा अनंतनाग विधानसभा क्षेत्र सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं, जो उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के सात जनवरी को निधन के कारण रिक्त हुई।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू एवं कश्मीर, विधानसभा की कार्यवाही बाधित, अनंतनाग विधानसभा उपचुनाव, महबूबा मुफ्ती, J&K Assembly, Mehbooba Mufti, Jammu And Kashmir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com