विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2016

ऑड ईवन योजना के चालान से मिले पैसों से साइकिल पर सब्सिडी देगी केजरीवाल सरकार

ऑड ईवन योजना के चालान से मिले पैसों से साइकिल पर सब्सिडी देगी केजरीवाल सरकार
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में साइकिल चलाए जाने को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने कहा कि वह ऑड- ईवन योजना के दौरान चालान से जुटाई गई राशि से साइकिल की खरीद पर सब्सिडी देगी। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कार पर पाबंदी वाली योजना जब खत्म होगी तो सरकार इस प्रस्तावित विचार की आगे की प्रक्रिया के लिए एक कमेटी बनाएगी।

दिल्ली में वायु की गुणवत्ता में शनिवार को थोड़ा सुधार देखने को मिला। तेज हवाओं ने कण पार्टिकुलेट मैटर को जमा नहीं होने दिया और उसे उड़ाने में मदद की जिससे प्रदूषण का स्तर 'मध्यम' श्रेणी में आ गया। पीएम 2.5 औ पीएम 10 प्रदूषकों के उच्च स्तर रहने और बदलते मौसमी हालात से एक हफ्ते से धुंध रहने के कारण सम विषम कार्यक्रम के असर पर सवाल उठ रहा था। एक विशेषज्ञ ने कहा कि इस तरह के 'अप्रत्याशित' मौसमी परिस्थितियां लागू की गई नीति की जरूरत की पुष्टि करती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, ऑड ईवन, सम विषम योजना, साइकिल, साइकिल पर सब्सिडी, केजरीवाल सरकार, Delhi, Odd Even, Cycle, Subsidy On Cycle, Kejriwal Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com