विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2022

मुंबई में गणेशोत्सव की तैयारी जोरों पर, जीएसबी मंडल ने कराया 316 करोड़ का बीमा

GSB मंडल के पास तकरीबन 70 किलो सोना और 300 किलो चांदी के आभूषण हैं जिनसे गणेश जी का शृंगार किया जाता है

मुंबई में गणेशोत्सव की तैयारी जोरों पर, जीएसबी मंडल ने कराया 316 करोड़ का बीमा
प्रतीकात्मक तस्वीर.
मुंबई:

मुंबई (Mumbai) के सबसे बड़े पर्व गणेशोत्सव की तैयारी जोरों पर है. इस साल मूर्ति की ऊंचाई पर कोई पाबंदी नहीं होने से गणेश भक्त उत्साहित हैं. माटुंगा के जीएसबी (GSB) मंडल ने तो इस बार 316 करोड़ का बीमा कराया है. मुंबई में इस बार गणेश मूर्तियों की ऊंचाई पर कोई रोक नहीं है. इसलिए 11 दिन चलने वाले गणपति उत्सव की शुरुआत भले 31 अगस्त से है, लेकिन गणेश मूर्तियों को धूमधाम से ले जाने का सिलसिला अभी से शुरू हो गया है.

माटुंगा के GSB मंडल ने तो 316 करोड़ का बीमा कराकर सबको हैरत में डाल दिया है. GSB मंडल के पास तकरीबन 70 किलो सोना और 300 किलो चांदी के आभूषण हैं जिनसे गणेश जी का शृंगार किया जाता है.

मुंबई में 12 हजार के करीब सार्वजनिक गणेश मंडल हैं जबकि घर में स्थापित की जाने वाली छोटी मूर्तियों की संख्या तो लाखों में होती है. गणेश उत्सव में अलग-अलग रूपों में गणेश जी की छटा देखने लायक होती है.

मूर्तियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त मूर्तिकारों का कहना है कि सरकार ने पाबंदी हटाई जरूर लेकिन देर से इसलिए अचानक से बढ़ी मांग को पूरी करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है.

कर्नाटक: शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में गणेश उत्सव मनाने की इजाजत दी, हिजाब से था परहेज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com