विज्ञापन
This Article is From May 29, 2017

पश्चिम बंगाल में भारत की पहली 'अंडर रीवर मेट्रो सुरंग' का काम अगले हफ्ते पूरा होगा

नदी के नीचे सुरंग, कोलकाता में रेलवे के 16.6 किमी लंबे ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा है. यह 520 मीटर लंबी दोहरी सुरंग है. इसका निर्माण नदी के तल से 30 मीटर नीचे किया गया है.

पश्चिम बंगाल में भारत की पहली 'अंडर रीवर मेट्रो सुरंग' का काम अगले हफ्ते पूरा होगा
नदी के नीचे सुरंग बनाने की लागत 60 करोड़ रुपये आई है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यह सुरंग कोलकाता में रेलवे के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट का हिस्सा है
ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का परिचालन अगस्त, 2019 से प्रारंभ होना है
520 मीटर लंबी इस सुरंग का निर्माण नदी के तल से 30 मीटर नीचे किया गया है
नई दिल्ली: हावड़ा से कोलकाता के बीच मेट्रो संपर्क स्थापित करने के लिए हुगली नदी के नीचे सुरंग बनाने का काम अगले हफ्ते पूरा हो जाएगा. यह देश की अपनी तरह की पहली अंडर रीवर परियोजना होगी. नदी के नीचे सुरंग, कोलकाता में रेलवे के 16.6 किमी लंबे ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा है. यह 520 मीटर लंबी दोहरी सुरंग है, जिसमें से एक पूर्व की ओर जाने वाली है और दूसरी पश्चिम की ओर जाने वाली है. इसका निर्माण नदी के तल से 30 मीटर नीचे किया गया है.

हावड़ा और महाकरण मेट्रो स्टेशन के बीच आनेजाने वाले यात्री नदी के नीचे महज एक मिनट के लिए ही होंगे, जब मेट्रो ट्रेन 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इस सुरंग से होकर गुजरेगी. 16.6 किमी के ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट में 10.6 किमी लंबी सुरंग है और इसमें से भी 520 मीटर का हिस्सा नदी के नीचे है. नदी के नीचे सुरंग बनाने की लागत 60 करोड़ रुपये आई है. इस पूरी परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 9,000 करोड़ रुपये है.

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सुरंग निर्माण का काम पिछले वर्ष अप्रैल माह में शुरू हुआ था. ईस्ट-वेस्ट मेट्रो का परिचालन अगस्त, 2019 से प्रारंभ होना है. अधिकारी ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों के बचाव के लिए सुरंग में वॉकवे (पैदल पथ) होंगे. हुगली नदी के नीचे सुरंग के अलावा मुंबई-अहमदाबाद रेल गलियारे में सात किमी लंबे समुद्र के भीतर के मार्ग के लिए रेलवे का खुदाई का काम भी चल रहा है जो भारत की पहली बुलेट ट्रेन के मार्ग के लिए स्थिति का आकलन के लिहाज से जरूरी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com