विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2016

हावड़ा : बेटे ने बुजुर्ग बाप की चाकू घोंपकर हत्या की, मां को भी जख्मी किया

हावड़ा : बेटे ने बुजुर्ग बाप की चाकू घोंपकर हत्या की, मां को भी जख्मी किया
प्रतीकात्मक चित्र
हावड़ा: पश्चिम बंगाल में हावड़ा जिले के नजीरगंज इलाके में मंगलवार को एक व्यक्ति ने बहस के बाद अपने बुजुर्ग पिता की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी और मां, भाई और भतीजे को घायल कर दिया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चाकू घोंपने के बाद गणेश रॉय (65) की मौके पर ही मौत हो गई. उन पर उनके बेटे लक्ष्मीशंकर (37) ने घर में तीखी बहस के दौरान चाकू से हमला किया था.

अधिकारी ने कहा कि जब आरोपी की मां, भाई और भतीजे ने उसे रोकने की कोशिश की तो उन पर भी चाकू से प्रहार किया गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हावड़ा, बेटे ने बाप की हत्या की, पश्चिम बंगाल, चाकू घोंपकर हत्या, Howrah, Son Kills Father, West Bengal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com