परिवार और सोसायटी के लोगों ने किया अंतिम संस्कार, तीन दिन बाद BMC ने कहा, वह कोरोना पॉजिटिव थी!

मुंबई में बीएमसी की घोर लापरवाही उजागर, जिस महिला की मौत 20 जुलाई को सामान्य मौत बताई गई थी, तीन बाद उसे कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया गया

परिवार और सोसायटी के लोगों ने किया अंतिम संस्कार, तीन दिन बाद BMC ने कहा, वह कोरोना पॉजिटिव थी!

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

मुंबई (Mumbai) में बीएमसी (BMC) की लापरवाही सामने आई है. बीएमसी ने एक शव के अंतिम संस्कार के तीन दिन बताया कि मृतक कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव थी. इससे मृतक के घर वालों के साथ सोसायटी वाले भी घबराहट में हैं. मुम्बई के कांदिवली में यह हैरान कर देना वाला वाकया हुआ है. 

जिस महिला की मौत 20 जुलाई को सामान्य मौत बताई गई थी, तीन बाद उसे कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया गया. अब मृतक महिला के घर वाले और बिल्डिंग वाले घबराए हुए हैं. कांदिवली लालजी पाडा में जय भारत बिल्डिंग के रहवासी इस घटना से घबरा गए हैं. गत 20 जुलाई को जिस नेहा गुप्ता को सबने सामान्य मौत जानकर अंतिम विदाई थी तीन दिन बाद बीएमसी कह रही है कि वह कोरोना पॉजिटिव थी. 

28 साल की नेहा को निमोनिया और टीबी दोनों हुआ था. इलाज के दौरान कूपर अस्पताल में उसकी मौत हो गई. तब डॉक्टरों ने सामान्य मौत बताकर शव परिवार को सौंप दिया था. उसकी ननद निकिता गुप्ता ने कहा कि, ''हमने कहा भी कि अगर शक है तो आप बॉडी रोक सकते हो लेकिन उन्होंने कहा नहीं. हमने एम्बुलेंस मांगी तो डॉक्टर ने कहा कि एम्बुलेंस सिर्फ कोरोना मरीज के लिए है. हम 2000 रुपये देकर नेहा को घर लाए और तीन दिन बाद बोलते हैं,  पॉजिटिव थी.''

यह भी पढ़ें : भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 13 लाख के पार

नेहा की सास का कहना है कि, ''सौ की सीधी एक बात है, जब कोरोना टेस्ट किया था तब बॉडी रोकी क्यों नही? दी क्यों? मैं इसका जिम्मेदार पूरी बीएमसी अस्पताल कूपर को मानती हूं.''

इस बीच BMC ने घर के सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया है. यह हैरान करने वाली और ख़तरनाक बात है, क्योंकि कोरोना मरीज के शव को घरवालों को नही दिया जाता, सीधे अंतिम संस्कार कर दिया जाता है. जबकि यहां तो शव बिल्डिंग में लाया गया. लोगों ने अंतिम दर्शन किए. अब पता चल रहा है कि वो पॉजिटिव थी. बीएमसी और पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है, जबकि लोग डरे हुए हैं.

VIDEO : अस्पतालों में बदइंतजामी

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com