विज्ञापन
This Article is From May 02, 2020

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज़फरुल इस्लाम ने अपने ट्वीट पर माफी मांगी

जफर इस्लाम ने लिखा था कि भारत के मुलसमानों के मामलों को लेकर अगर शिकायत कर दी जाए तो ज़लज़ला आ जाएगा

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज़फरुल इस्लाम ने अपने ट्वीट पर माफी मांगी
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज़फरुल इस्लाम ने माफी मांगी है. कुवैत को लेकर किए गए ट्वीट में हिंदुस्तानी मुसलमानों के मामले को लेकर उन्होंने माफी मांगी है.

ज़फ़र इस्लाम ने कहा है कि मेरा इरादा ग़लत नहीं था. फिर भी किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मांफी मांगता हूं. हमारा देश हेल्थ इमरजेंसी से गुज़र रहा है ऐसे हालात में उस ट्वीट का ग़लत मतलब निकाला गया. उसके लिए खेद है.

जफर इस्लाम ने इससे पहले लिखा था कि भारत के मुलसमानों के मामलों को लेकर अगर शिकायत कर दी जाए तो ज़लज़ला आ जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: