Delhi Lockdown News: बाहरी दिल्ली में किराड़ी के प्रेम नगर में टोकन पर राशन वितरण पर इंतजार करते हुए धूप में बैठे लोगों का सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने उस स्कूल पर पत्थरबाजी कर दी जिसमें दिल्ली सरकार का राशन बांटा जा रहा है. स्कूल में तैनात कर्मचारियों का कहना है कि स्कूल में राशन आया और किस-किस को राशन दिया जाना है, वह लिस्ट अभी आनी बाकी थी. इससे पहले ही लोगों को राशन आने का पता चला तो स्कूल के आगे लंबी-लंबी लाइनें लग गईं.
स्कूल की मानें तो लोगों को समझाने की कोशिश की गई कि लिस्ट आने के बाद राशन बंटना शुरू होगा लेकिन लोगों को राशन की शायद बहुत ज्यादा जरूरत थी.
लोगों का कहना है कि उन्हें इस स्कूल के टोकन मिले थे और वह सुबह से ही लाइनों में लगे थे. जब उन्हें पता चला कि आज राशन अभी वितरित नहीं होगा तो लोगों को गुस्सा आया. उन्होंने जबरन स्कूल में घुसने की कोशिश की. जब उन्हें समझाने की कोशिश की गई, गेट बंद किए गए तो स्कूल पर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. पुलिस ने लोगों को कंट्रोल किया.
इस पत्थरबाजी में किसी को चोट तो नहीं आई लेकिन यह जरूर साबित हो गया कि यहां लोगों के पास लॉकडाउन में पर्याप्त राशन नहीं है. जरूरत है कि प्रशासन इनकी तरफ भी ध्यान दे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं