विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2020

दिल्ली: जहांगीरपुरी का बाजार खुला, दुकानदारों ने दी थी हड़ताल की धमकी

Delhi Lockdown: दिल्ली के जहांगीरपुरी का बाजार दिल्ली का इकलौता बाजार है, जो लॉकडाउन लगने के 3 महीने बाद आज खोला गया

दिल्ली: जहांगीरपुरी का बाजार खुला, दुकानदारों ने दी थी हड़ताल की धमकी
दिल्ली के जहांगीरपुरी के बाजार के दुकानदारों ने सरकार को चेतावनी देते हुए पोस्टर लगाए थे.
नई दिल्ली:

Delhi Coronavirus: दिल्ली जहांगीरपुरी का बाजार आज खोल दिया गया. यह बाजार दिल्ली में लॉकडाउन शुरू होने के तीन महीने बाद खोला गया. बाजार के दुकानदार लंबे समय से दुकानें बंद होने से आर्थिक संकट से घिर गए थे. उन्होंने आज से हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी थी. इस पर सरकार ने बाजार खोलने का इजाजत दे दी. जहांगीरपुरी इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण के काफी अधिक मामले हैं.

दिल्ली के जहांगीरपुरी का बाजार दिल्ली का इकलौता बाजार है, जो लॉकडाउन लगने के 3 महीने बाद आज खोला गया है. बाकी बाजार दिल्ली सरकार के आदेश पर एक जून को खोल दिए गए थे, लेकिन जहाँगीरपुरी का बाजार नहीं खोला गया गया. 

जहांगीरपुरी का बाजार नहीं खोलने की वजह थी इस इलाके में  कोरोना के बढ़ते मामले. बाजार बंद होने से दुकानदारों के परिवार काफी मुश्किल में थे. सभी दुकानदारों ने दुकानों के बाहर होर्डिंग और पोस्टर लगा दिए कि अगर दुकानें नहीं खोली गईं तो वे आत्महत्या कर लेंगे. 

शनिवार से दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जाने वाले थे. इसके बाद आखिरकार सरकार ने आज से दुकानें खोलने की अनुमति दे दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com