राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को एक लड़की ने साहस का परिचय देते हुए एक जेबकतरे को धरदबोचा. लड़की सिटी बस में सफर कर रही थी. रास्ते में एक जेबकतरे ने उसके बैग से मोबाइल फोन उड़ाने की कोशिश की. लड़की ने इस पर तुरंत आरोपी को पकड़ लिया. बाद में बस में सवार यात्रियों ने आरोपी की पिटाई कर दी. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
दिल्ली में डीटीसी की रूट नंबर 623 की बस शाहदरा से वसंत विहार जा रही थी. बस जब लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास थी तब बस में एक जेब कतरे को एक लड़की ने बहादुरी दिखाते हुए पकड़ लिया. जब पीड़ित लड़की मोबाइल से बात करके अपना फोन बैग में रख रही थी तभी आरोपी ने लड़की का मोबाइल निकलने की कोशिश की. लड़की ने तुरंत उसकी मंशा भांप ली और जेबकतरे को पकड़ लिया.
सिटी बस में पकड़ा गया आरोपी.
लड़की ने शोर मचाकर बस को रुकवा लिया. बस यात्रियों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की. बाद में आरोपी को शकरपुर पुलिस थाने के हवाले कर दिया गया. लड़की ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करा दी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं