विज्ञापन
This Article is From May 09, 2020

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज

मालीवाल ने हाल ही में “ब्वाइस लाकर रूम” और जेल में बंद जामिया की छात्रा के अजन्मे बच्चे के पिता के मसले पर आवाज उठाई थी

डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कथित तौर पर ट्विटर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्होंने इस बाबत शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मालीवाल ने हाल ही में “ब्वाइस लाकर रूम” और जेल में बंद जामिया की छात्रा सफूरा जरगर के अजन्मे बच्चे के पिता के मसले पर आवाज उठाई थी.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने साइबर अपराध प्रकोष्ठ में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा कि ट्विटर पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.

मालीवाल ने अपनी शिकायत में कहा, “व्यक्ति ने अपने संदेश में जान से मारने की धमकी दी. ऐसे लोगों पर तत्काल मामला दर्ज होना चाहिए और गिरफ्तार किया जाना चाहिए.”

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: