
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना के 5000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. शनिवार को समाप्त 24 घंटों में 5062 नए मामले सामने आए. पॉजिटिविटी रेट 11 फ़ीसदी के पार है और रिकवरी रेट 89.85% है. दिल्ली में एक्टिव मरीज़ 8.46% और डेथ रेट 1.68% है. पॉजिटिविटी रेट 11.42% है. शनिवार को समाप्त 24 घंटों में आए 5062 नए मामलों के साथ दिल्ली में अब तक कुल मामले 3,86,706 हो गए हैं.
दिल्ली में शनिवार को समाप्त 24 घंटे में 4665 मरीज ठीक हुए. अब तक कुल 3,47,476 मरीज ठीक हो चुके हैं. इन 24 घंटों में 41 मरीजों की मौत हुई. अब तक कुल 6511 मौतें हुई हैं. एक्टिव मामले 32,719 हैं. इन 24 घंटों में 44,330 टेस्ट हुए. अब तक हुए कुल 46,80,695 टेस्ट हुए हैं.
दिल्ली में त्यौहार मनाने संबंधित सरकार ने जो आदेश दिए थे वह अब 30 नवंबर तक लागू होंगे. इससे पहले त्योहार मनाने की छूट के लिए जो व्यवस्थाएं दी गई थीं वह केवल 31 अक्टूबर तक लागू थीं. दिल्ली सरकार ने इसके लिए औपचारिक आदेश जारी कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं