
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों का रिकवरी रेट 90.04 प्रतिशत हो गया है. एक्टिव मरीज़ 7.31 प्रतिशत हैं और डेथ रेट 2.63 फीसदी है. दिल्ली में मंगलवार को समाप्त पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1544 मामले सामने आए हैं. कुल मामले 1,64,071 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत हुई और कुल मौतों का आंकड़ा 4330 हो गया.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 1155 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1,47,743 लोग ठीक हो चुके हैं.
अब कोरोना के एक्टिव केस 11,998 हैं. होम आइसोलेशन में 5949 मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 19,841 (RT-PCR- 5380, एंटीजन- 14,461) टेस्ट हुए. दिल्ली में अब तक कुल 14,62,845 टेस्ट हुए हैं.
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमितों की संख्या 31,67,323 हो गई है. हालांकि, इसी बीच एक अच्छी खबर भी सामने आई है. दरअसल, पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 66,550 कोरोनावायरस से संक्रमित लोग ठीक हुए हैं. वहीं बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 60,975 नए मामले सामने आए हैं और 848 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए कारगर 'एक्मो थेरेपी', लेकिन रोज का खर्च 50 हजार रुपये
इसके बाद अब कुल मृतको की संख्या 58,390 पहुंच गई है और वहीं 2404585 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट भी बढ़कर 75.91 प्रतिशत पहुंच गया है. जानकारों का मानना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों का कारण सैंपल टेस्टों में इजाफा भी है. ICMR के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार 24 अगस्त को देश में 9,25,383 लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए हैं. वहीं 24 अगस्त तक कुल 3,68,27,520 लोगों की कोरोना की जांच हो चुकी है.
विश्व के लिहाज में देखा जाए तो भारत में रोजाना सामने आ रहे कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है. बीते 21 दिनों से भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा देखने को मिली है. WHO के आंकड़ों के मुताबिक, 4 अगस्त से 24 अगस्त तक के बीच भारत में लगातार कोरोना के सबसे अधिक मरीज सामने आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं