Coronavirus: दिल्ली के मध्य जिला के थाना पहाड़गंज में सैनिटाइजिंग मशीन लगाई गई है. यहां कृषि के साधनों को जोड़कर सैनेटाइजिंग केबिन बनाया गया है जिसकी कीमत काफी कम है. पुलिस थाने में आने-जाने वाले इस केबिन से होकर गुजरते हुए सैनिटाइज हो सकेंगे.
Coronavirus: कोरोना संक्रमण के चलते देश के फ्रंट लाइन वॉरियर्स लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इसके चलते दिल्ली पुलिस अब संक्रमण से अपने सिपाहियों को बचाने के लिए थानों में सैनिटाइजर मशीन लगा रही है. कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मध्य जिला दिल्ली पुलिस के थाना पहाड़गंज ने पहल करते हुए सैनिटाइजर मशीन लगाई है. इसके साथ ही अब अन्य थानों में भी सैनिटाइजिंग मशीन लगाने के प्रयास चल रहे हैं.
उधर ग्रेटर कैलाश पुलिस ने शनिवार को एक 83 वर्षीय महिला का जन्मदिन मनाया. पुलिस कर्मी केक लेकर कैलाश कॉलोनी में रहने वाली महिला के घर पहुंचे और उन्हें शुभकामनाएं दीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं