विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2016

बेंगलुरु शहर में बढ़ता गैंगवॉर, पिछले एक सप्‍ताह में दो बड़ी आपराधिक घटनाएं हुईं

बेंगलुरु शहर में बढ़ता गैंगवॉर, पिछले एक सप्‍ताह में दो बड़ी आपराधिक घटनाएं हुईं
अपराधी शब्‍बीर के हमले में घायल पुलिस कांस्‍टेबल
बेंगलुरु: मंगलवार रात क़रीब 9 बजे जैसे ही शिवाजी नगर के ब्रॉडवे इलाके की मस्जिद में नमाज़ खत्म हुई और लोग मस्जिद से बाहर निकलने लगे उसी वक़्त अचानक मस्जिद के गेट के सामने बाइक पर सवार तीन लोगों ने एक शख्स पर गोली चला दी और भाग खड़े हुए।

जिस व्यिक्ति को गोली मारी गई थी उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बाद में पता चला कि उसका नाम परवेज़ है और वो खुद भी एक गैंगस्‍टर था। उसकी दुश्मनी शब्बीर नाम के एक दूसरे गैंगस्‍टर से थी।

पुलिस कमिश्नर एन मेघरिक के निर्देश पर शहर में सभी जगहों पर नाकेबंदी की गई। डीसीपी के साथ सभी पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी गई कि वो ओपन हथियार के साथ नाकेबंदी में हिस्सा लें।

सुबह तक़रीबन साढ़े तीन बजे पश्चिमी बेंगलुरु के  एच बी आर लेआउट में पुलिस लिमिट पर लगे बैरिकेड को तोड़ कर भागने की कोशिश कर रहे दो युवकों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उनमें से एक ने पुलिस हेड कांस्टेबल पद्मनभा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वो घायल हो गया।

ये देखकर डी जे हल्ली पुलिस लिमिट के इंस्पेक्टर ने गोली चलाई। दोनों बाइक सवार गिर पड़े और घायल हो गए। पुलिस ने उन्‍हें पकड़ लिया। पूछताछ से पता चला कि उनमें से एक वही शब्‍बीर है जिसे पुलिस रात में शिवाजी नगर में हुई गोलीबारी के सिलसिले में तलाश कर रही थी।

अतिरिक्‍त पुलिस आयुक्त पी हरिशेखरण ने एनडीटीवी को बताया कि जब शब्बीर की तलाशी ली गई तो वो रिवाल्वर भी बरामद हुआ जिसका इस्तेमाल शिवाजी नगर में परवेज़ की हत्या में किया गया था। इनके पास से एक छुरा और दो मोबाइल फ़ोन मिले। शब्‍बीर पर आधे दर्जन अपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं। पकड़े गए उसके दूसरे साथी बरकत पर भी डकैती के मामले चल रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक ऐसे कई गैंग इस इलाके में सक्रिय हैं जिनका धंधा गांजा स्क्रैप और हफ्ता वसूली से जुड़ा है। इस हत्याकांड से तक़रीबन एक हफ्ते पहले बेंगलुरू के विजय नगर के एक कॉफ़ी शाप में देर शाम हुए गैंगवार में एक गैंगस्‍टर की हत्‍या की गई थी। उस हत्याकांड की वजह रियल एस्टेट की खरीद बिक्री से जुड़ा माना जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरू, बेंगलुरू का शिवाजी नगर, बेंगलुरू में बढ़ता अपराध, परवेज, शब्‍बीर, Bengaluru, Bengaluru Shivaji Nagar, Cime Rises In Bengaluru, Pervez, Shabbir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com