Mumbai Coronavirus: उत्तर मुंबई में अनलॉक में लॉकडाउन शुरू हो गया है. इस क्षेत्र के 27 इलाके 27 जून तक पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं. मॉस स्क्रीनिंग के साथ पुलिस पेट्रोलिंग चल रही है और ड्रोन से नजर रखी जा रही है. इस बीच मुंबई में बुधवार को एक डब्बावाला की कोरोना से मौत हो गई.
मुंबई के बाद अब उत्तर मुंबई में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. इसके लिए पुलिस ने मालाड, कांदिवली, बोरीवली और दहिसर के 27 इलाकों में सख्ती बढ़ा दी है. इन इलाकों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है.
मुंबई में आज एक डब्बावाला की कोरोना से मौत हो गई. मृतक 39 साल के संतोष रामचंद्र जाधव का नायर अस्पताल में इलाज चल रहा था. बुधवार को उनकी मौत हो गई. मालाड में रहने वाले संतोष के घर में पत्नी और एक बेटा के साथ माता- पिता हैं. मुंबई के डब्बा वालों में कोरोना से यह पहली मौत है. चार महीने से लॉकडाउन की वजह से डब्बा वाले भी बेरोजगार हैं.
संक्रमण बढ़ने से उत्तर मुंबई के 27 इलाके सील कर दिए गए हैं. पुलिस लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दे रही है. मलाड के पीआई प्रमोद तोरडमल ने बताया कि ''कानून के हिसाब से हम कार्रवाई कर रहे हैं. जो नहीं सुनता है उसके खिलाफ एक्शन लेते हैं.''
गत 13 जून के बाद से अब तक पूरे उत्तर मुंबई में 1391 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कहीं-कहीं पुलिस ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल कर रही है. पुलिस का मानना है कि 6 जून को अनलॉक होने के बाद इन इलाकों में तेजी से मामले बढ़े हैं.
उत्तर मुंबई में 15 जून तक जहां सिर्फ 5970 मामले थे वहीं 23 जून यानी सिर्फ 8 दिन में यह मामले बढ़कर 7571 हो गए. इसलिए केतकी पाडा, काजू पाडा, दामू पाडा, अप्पा पाडा, कोंकणी पाडा, संतोष नगर, भगत सिंह नगर, मालवणी ,मढ़ , सोमवार बाजार, लालजी पाडा, बंदर पाखडी और गणपत पाटिल नगर सहित कुल 27 इलाकों में पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. बीएमसी स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर मास स्क्रीनिंग कैंपों के जरिए कोरोना के नियंत्रण में जुटी है.
सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि इस तरह के फीवर कैम्प में सिर्फ दवाई ही नहीं, जरूरत पड़ने पर स्वैब टेस्ट भी ले रहे हैं. समस्या है तो लड़ना चाहिए घबराना नहीं चहिए. व्यवस्था करना चाहिए तो बीएमसी व्यवस्था कर रही है और हम सब भी मदद कर रहे हैं.
इस बीच बीएमसी ने दावा किया है कि झुग्गी बस्तियों में नहीं अब बिल्डिंगों में मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं. पी नार्थ वार्ड के एएमसी संजोग कबरे ने कहा कि ''हमने देखा है पिछले 10 - 15 दिनों में स्लम में मामले कम हुए हैं और बिल्डिंगों में बढ़े हैं.''
अनलॉक के बीच कुछ इलाकों में लॉकडाउन से लोगों की मुसीबतें जरूर बढ़ी हैं लेकिन बीमारी के संक्रमण को रोकना भी जरूरी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं