गैंगरेप पीड़ित और उसका पति चेहरा ढंककर लोगों के सामने आए और अपनी कहानी बयां की
तिरुवनंतपुरम:
केरल में शिकायत दर्ज कराने पहुंची गैंगरेप की पीड़िता से कथित रूप से अशोभनीय सवाल पूछने वाले एक पुलिस अधिकारी को सोमवार को निलंबित कर दिया गया. वहीं विपक्षी यूडीएफ ने इस महिला का नाम सार्वजनिक करने को लेकर एक माकपा कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
(पढ़ें : केरल में गैंगरेप पीड़ित से पुलिस ने कथित रूप से पूछा, 'उनमें से किसने तुम्हें सबसे ज्यादा आनंद दिया?')
पुलिस के अनुसार त्रिसूर जिले के पेरामंगलम थाने के सर्किल इंस्पेक्टर एमवी मणिकंटन को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एमआर अजीत कुमार ने जांच चलने तक निलंबित कर दिया. आईजी ने पीड़ित द्वारा लगाए गए इस आरोप की प्राथमिक जांच की थी कि संबंधित पुलिस अधिकारी ने अपराध को लेकर उनसे अभद्र सवाल किए थे.
माकपा ने 33-वर्षीय इस महिला के बलात्कार संबंधी आरोपों के सिलसिले में वडाकांचेरी निगम के अपने पार्षद जयनथन और अन्य पार्टी कार्यकर्ता को निलंबित कर दिया है. यह महिला मीडिया के सामने अपने पति के साथ पेश हुई थी और दो साल पहले हुई इस वारदात के बारे में बताया था.
कलाकार और सामाजिक कार्यकर्ता भाग्यलक्षमी ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये यह घटना सामने लाई थी. उन्होंने पीड़ित से अभद्र सवाल करने को लेकर पुलिस अधिकारी की कड़ी आलोचना की थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(पढ़ें : केरल में गैंगरेप पीड़ित से पुलिस ने कथित रूप से पूछा, 'उनमें से किसने तुम्हें सबसे ज्यादा आनंद दिया?')
पुलिस के अनुसार त्रिसूर जिले के पेरामंगलम थाने के सर्किल इंस्पेक्टर एमवी मणिकंटन को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एमआर अजीत कुमार ने जांच चलने तक निलंबित कर दिया. आईजी ने पीड़ित द्वारा लगाए गए इस आरोप की प्राथमिक जांच की थी कि संबंधित पुलिस अधिकारी ने अपराध को लेकर उनसे अभद्र सवाल किए थे.
माकपा ने 33-वर्षीय इस महिला के बलात्कार संबंधी आरोपों के सिलसिले में वडाकांचेरी निगम के अपने पार्षद जयनथन और अन्य पार्टी कार्यकर्ता को निलंबित कर दिया है. यह महिला मीडिया के सामने अपने पति के साथ पेश हुई थी और दो साल पहले हुई इस वारदात के बारे में बताया था.
कलाकार और सामाजिक कार्यकर्ता भाग्यलक्षमी ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये यह घटना सामने लाई थी. उन्होंने पीड़ित से अभद्र सवाल करने को लेकर पुलिस अधिकारी की कड़ी आलोचना की थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केरल, केरल गैंगरेप, गैंगरेप पीड़ित, भाग्यलक्ष्मी, केरल रेप, Kerala Gangrape Survivor, Crime Against Women, Kerala News, Kerala Rape, Police Officer Suspended