![तमिलनाडु : छुट्टी नहीं मिलने पर कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर जान दी तमिलनाडु : छुट्टी नहीं मिलने पर कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर जान दी](https://i.ndtvimg.com/i/2016-05/police-generic-thinkstock_650x400_41462866108.jpg?downsize=773:435)
प्रतीकात्मक चित्र
चेन्नई:
बीमार पड़ने के बाद लंबे समय के लिए छुट्टी देने से मना किए जाने पर आर्म्ड फोर्सेस बटालियन के एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मदुरै जिले के वाडीपट्टी के निवासी आर. गोपीनाथ को आर्म्ड रिजर्व बटालियन के परिसर में मृत पाया गया. उसके सिर में गोली लगी थी. वह उसी परिसर में काम करता था.
अधिकारी ने कहा कि उस कांस्टेबल ने संभवत: इसलिए यह कड़ा कदम उठाया होगा क्योंकि वह लंबे समय से स्वस्थ महसूस नहीं कर रहा था और छुट्टी के लिए अनुरोध करता रहा, लेकिन उसे छुट्टी देने से मना कर दिया गया.
उन्होंने कहा, 'चूंकि यह एक अप्राकृतिक मौत है, इसलिए एफआईआर दर्ज की गई है. उसके परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. कांस्टेबल का शव पोस्टमार्टम के लिए राजीव गांधी सरकारी अस्पताल ले जाया गया है.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मदुरै जिले के वाडीपट्टी के निवासी आर. गोपीनाथ को आर्म्ड रिजर्व बटालियन के परिसर में मृत पाया गया. उसके सिर में गोली लगी थी. वह उसी परिसर में काम करता था.
अधिकारी ने कहा कि उस कांस्टेबल ने संभवत: इसलिए यह कड़ा कदम उठाया होगा क्योंकि वह लंबे समय से स्वस्थ महसूस नहीं कर रहा था और छुट्टी के लिए अनुरोध करता रहा, लेकिन उसे छुट्टी देने से मना कर दिया गया.
उन्होंने कहा, 'चूंकि यह एक अप्राकृतिक मौत है, इसलिए एफआईआर दर्ज की गई है. उसके परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. कांस्टेबल का शव पोस्टमार्टम के लिए राजीव गांधी सरकारी अस्पताल ले जाया गया है.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तमिलनाडु, खुदकुशी, पुलिसकर्मी की खुदकुशी, कांस्टेबल, Tamil Nadu, Suicide, Policeman Suicide, Constable Suicide