प्रतीकात्मक तस्वीर
बड़ोदरा (गुजरात):
शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक छोटे से गांव में क्लोरीन गैस का रिसाव होने के बाद कम से कम 19 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला अधिकारियों ने आज बताया कि यह घटना कल क्लोरीन गैस सिलिंडर के वाल्व में रिसाव की वजह से हुई. यह घटना उस समय हुई जब पोर गांव में पेयजल के टैंक में क्लोरीन मिलाने की प्रक्रिया चल रही थी.
बड़ोदरा के जिलाधिकारी लोचन सेहरा ने बताया कि सफाई प्रक्रिया में शामिल श्रमिक इस गैस से प्रभावित हो गए तथा आंख और गले में जलन की शिकायत के बाद उन्हें सरकारी सयाजीराव अस्पताल में भर्ती कराया गया.क्लोरीन गैस सिलिंडर आपूर्ति करनेवाली कंपनी के अधिकारियों का एक दल मौके पर पहुंचा और सिलिंडर को निकट के धाधर नदी में डाल दिया.
इसी बीच सियाजीराव अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर राजीव देवेश्वर गुप्ता ने बताया कि गैस से प्रभावित सभी लोगों की हालत स्थिर है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बड़ोदरा के जिलाधिकारी लोचन सेहरा ने बताया कि सफाई प्रक्रिया में शामिल श्रमिक इस गैस से प्रभावित हो गए तथा आंख और गले में जलन की शिकायत के बाद उन्हें सरकारी सयाजीराव अस्पताल में भर्ती कराया गया.क्लोरीन गैस सिलिंडर आपूर्ति करनेवाली कंपनी के अधिकारियों का एक दल मौके पर पहुंचा और सिलिंडर को निकट के धाधर नदी में डाल दिया.
इसी बीच सियाजीराव अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर राजीव देवेश्वर गुप्ता ने बताया कि गैस से प्रभावित सभी लोगों की हालत स्थिर है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं