दिल्ली के पहाड़गंज इलाके के आरामबाग के सेंट्रल पार्क में गुरुवार को शाम करीब 5:30 बजे एक प्रेमी जोड़े का शव बरामद हुआ. आशंका है कि दोनों ने घर से भागकर आत्महत्या कर ली है.
पुलिस के मुताबिक पार्क में दो चश्मदीदों ने बताया कि लड़का लड़की दोपहर में पार्क में घूम रहे थे लेकिन उसके बाद दोनों पार्क में लेट गए. लोगों को लगा कि दोनों सो रहे हैं, लेकिन शाम को जब किसी ने उठाने की कोशिश की तो पता चला दोनों के शरीर में कोई हरकत नहीं है. उसके बाद फौरन पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.
पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. पुलिस के मुताबिक मृतकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है. दोनों हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले थे. लड़के का नाम विपिन जबकि लड़की का नाम सरोज है.
दोनों बुधवार से घर से निकले था. लड़की के घरवालों ने विपिन पर सरोज को भगाने का केस दर्ज कराया था. जबकि लड़के के घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आशंका है कि दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दी है. पुलिस अभी लड़का और लड़की के घरवालों से पूछताछ कर मामले की जांच में लगी है. पुलिस के मुताबिक दोनों अविवाहित हैं. जानकारी मिली है दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन इसका विरोध हो रहा था.
VIDEO : एक ही परिवार को छह लोगों के शव मिले
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं