विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2024

बीजेपी दिल्ली में गठबंधन के संबध में बयान देकर गुमराह कर रही : अरविंदर सिंह लवली

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा, पार्टी ने राजनीतिक दल होने के नाते सातों सीटों पर सिर्फ सुझाव मांगे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता गठबंधन धर्म निभाएगा.

बीजेपी दिल्ली में गठबंधन के संबध में बयान देकर गुमराह कर रही : अरविंदर सिंह लवली
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली ने कहा है कि, भाजपा दिल्ली में गठबंधन के संबध में बयान देकर गुमराह करने का काम कर रही है. कांग्रेस ने राजनीतिक दल होने के नाते सातों सीटों पर सिर्फ सुझाव मांगे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता गठबंधन धर्म को निभाएगा.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा है कि भाजपा दिल्ली में अपनी हार से घबराकर ओछी राजनीति पर उतर आई है. भाजपा दिल्ली में गठबंधन के संबध में बयान देकर गुमराह कर रही है जबकि दिल्ली कांग्रेस ने एक राजनीतिक दल होने के नाते केन्द्रीय नेतृत्व के और प्रभारी दीपक बाबरिया के निर्देश पर सातों सीटों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व दिल्ली की जनता से सिर्फ सुझाव मांगे हैं. 

लवली ने कहा कि दिल्ली में पार्टी की गठबंधन पर सकारात्मक बातचीत चल रही है. पार्टी कार्यकर्ता सातों संसदीय क्षेत्रों में मजबूती के साथ गठबंधन धर्म निभाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सातों सीटों पर सुझाव इसलिए मांगे हैं क्योंकि गठबंधन की स्थिति में हमें गठबंधन सहयोगी उम्मीदवार के लिए भी उतना ही काम करना होगा जितना कांग्रेस उम्मीदवार के लिए करेंगे. 

उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व द्वारा तय गठबंधन को कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तरह निभाएंगे और पार्टी अगले एक महीने तक लगातार जनहित के मुद्दों को लेकर पोलिंग बूथ स्तर पर जाएगी और भाजपा के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ेगी. इसके साथ-साथ पार्टी ने तय किया है कि जनहित के मुद्दों को पार्टी मुखर होकर उठाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"वे कहते हैं 'बीजेपी में शामिल हो जाओ', मैं कहता हूं नहीं, कतई नहीं" : अरविंद केजरीवाल
बीजेपी दिल्ली में गठबंधन के संबध में बयान देकर गुमराह कर रही : अरविंदर सिंह लवली
दिल्ली जल बोर्ड घोटाले में बड़ा खुलासा, ED ने कहा- पैसा 'आप' नेताओं को दिया गया
Next Article
दिल्ली जल बोर्ड घोटाले में बड़ा खुलासा, ED ने कहा- पैसा 'आप' नेताओं को दिया गया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com