![भारत जोड़ो यात्रा का आज दिल्ली में प्रवेश, इन रास्तों पर होगा आवागमन प्रभावित भारत जोड़ो यात्रा का आज दिल्ली में प्रवेश, इन रास्तों पर होगा आवागमन प्रभावित](https://c.ndtvimg.com/2022-12/irb5u6ac_bharat-jodo-yatra-650_625x300_23_December_22.jpg?downsize=773:435)
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शनिवार को बदरपुर बॉर्डर से सुबह करीब 6:30 बजे दिल्ली में प्रवेश करेगी. यात्रा लगभग 10:30 बजे जय देव आश्रम, आश्रम चौक के पास पहुंचेगी और करीब 4:30 बजे लाल किले पर समाप्त होगी. मार्ग के विभिन्न स्थानों पर बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों और वाहनों के यात्रा में शामिल होने की उम्मीद है. इस पदयात्रा से राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में ट्रैफिक प्रभावित होगा.
बदरपुर बॉर्डर से लाल किले तक भारी ट्रैफिक रहने की आशंका है. दिल्ली पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि यदि संभव हो तो प्रभावित सड़कों से बचकर, बाईपास करके सहयोग करें. सुखद यात्रा के लिए सार्वजनिक परिवहन का अधिकतम उपयोग करें.
सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने और सड़कों पर पैदल चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सुविधा के लिए श्रेणीबद्ध और गतिशील डायवर्जन किया जाएगा.
पुलिस ने कहा है कि हम उक्त अवधि के दौरान यातायात की भीड़ को कम करने की दिशा में सहयोग चाहते हैं. जो लोग आईएसबीटी, रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों की ओर जा रहे हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त समय के साथ अपनी यात्रा की सावधानी से योजना बनाएं.
भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होने वाली सड़कें और स्थान
बदरपुर फ्लाईओवर, प्रहलादपुर रेड लाइट, महरौली बदरपुर रोड अपोलो फ्लाईओवर, मथुरा रोड सीआरआरआई रेड लाइट, मथुरा रोड मोदी मिल फ्लाई ओवर, आश्रम चौक, एंड्रयूसगंज, कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर फ्लाईओवर के नीचे, निजामुद्दीन फ्लाईओवर, प्रगति मैदान सुरंग, आईपी फ्लाईओवर की ओर सुब्रमण्यम भारती मार्ग, जाकिर हुसैन मार्ग क्रॉसिंग मथुरा रोड, शेरशाह रोड टी-प्वाइट, क्यू-प्वाइंट, R/A जसवंत सिंह, मंडी हाउस, विकास मार्ग (यमुना पुल/लक्ष्मी नगर शकरपुर साइड), मिंटो रोड रेड लाइट, गुरु नानक चौक, राजघाट चौक, शांति वन चौक, नुक्कड़ फैज बाजार, बरशबुल्लाह चौक, छत्ता रेल चौक, फतेहपुरी मस्जिदमीठापुर चौक, लालकुआं रेड लाइट, महरौली बदरपुर रोड, क्राउन प्लाजा रेड लाइट, मां आनंदमयी मार्ग, ओखला मोड़ रेड लाइट, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी रेड लाइट, मूलचंद, एम्स, दयाल सिंह कॉलेज, सफदरजंग मदरसा, मथुरा रोड/भैरो रोड टी-प्वाइंट हनुमान मंदिर, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, पडारा रोड क्रॉसिंग मथुरा रोड, पुराना किला रोड टी-प्वाइट, R/A मानसिंह रोड, फिरोजशाह रोड, कस्तूरबा गांधी मार्ग चौराहा, W-प्वाइंट, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, कोटला कट, इंद्रजीत गुप्ता मार्ग, तुर्कमान गेट घाटा मस्जिद रोड, असारी कट, हाथी खाना चौक.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं