विज्ञापन

मुंबई महानगर क्षेत्र में एक फरवरी से ऑटोरिक्शा-टैक्सी का मूल किराया तीन रुपये बढ़ा

मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) ने ऑटोरिक्शा और काली-पीली टैक्सियों के मूल किराये में तीन रुपये की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी

मुंबई महानगर क्षेत्र में एक फरवरी से ऑटोरिक्शा-टैक्सी का मूल किराया तीन रुपये बढ़ा
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:

एमएमआरटीए ने मुंबई और उसके आसपास के महानगरीय क्षेत्र में एक फरवरी से ऑटोरिक्शा और काली-पीली टैक्सियों के मूल किराये में तीन रुपये की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

मुंबई महानगर क्षेत्र परिवहन प्राधिकरण (एमएमआरटीए) की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऑटोरिक्शा के लिए नया मूल किराया 23 रुपये के बजाय 26 रुपये होगा, जबकि काली-पीली टैक्सियों के लिए इसे मौजूदा 28 रुपये से बढ़ाकर 31 रुपये कर दिया गया है.

इसमें कहा गया है कि नीली और ‘सिल्वर' रंग की एसी कैब का किराया पहले 1.5 किलोमीटर के लिए मौजूदा 40 रुपये के बजाय 48 रुपये से शुरू होगा.

बृहस्पतिवार को एमएमआरटीए की बैठक में इस निर्णय को मंजूरी दी गई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com