प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
दिल्ली (Delhi) के पड़ोसी राज्यों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के मामले सामने आने के बाद दिल्ली में एनिमल हसबैंडरी विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स फॉलो करने के अलावा डॉक्टरों की टीम रेगुलर सर्विलांस कर रही है. विभाग द्वारा दिल्ली के तमाम 11 जिले में रैपिड रिस्पॉन्स टीम बना दी गई है. ये टीम किसी भी तरह की घटना की जानकारी तुरंत मुहैया कराएगी.
विभाग के मुताबिक रैपिड रिस्पॉन्स टीम के अलावा एनिमल हसबैंडरी विभाग के 48 डॉक्टर्स पूरी दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में अपने स्तर पर भी सर्विलांस कर रहे हैं.
विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अबतक दिल्ली में किसी भी घटना की जानकारी नही मिली है. अगर किसी इंसिडेंट की कॉल रिपोर्ट की जाती है, तो डॉक्टर्स की टीम सैम्पल कलेक्ट करेगी और लैब को भेजेगी.