विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2016

अस्पताल से भागा मरीज, ‘ट्रेन के आगे कूदा’

अस्पताल से भागा मरीज, ‘ट्रेन के आगे कूदा’
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
हावड़ा (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के एक अस्पताल में पेट संबंधी बीमारी का उपचार करा रहा एक मरीज रविवार को अपने वार्ड से भाग गया और उलुबेरिया स्थित पास के एक रेलवे स्टेशन पर एक चलती ट्रेन के आगे कथित रूप से कूद गया और अपने दोनों पैर गंवा बैठा.

जीआरपी के सूत्रों ने बताया कि निरंजन रॉय नामक इस मरीज के पेट में जबर्दस्त दर्द था और उसे उलुबेरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था. निरंजन ने खड़गपुर स्थानीय इलाका स्थित स्टेशन पर एक ट्रेन के आगे छलांग लगा दी, जिससे उसके दोनों पैर कट गए.

खून से लथपथ रॉय को फिर उसी उलुबेरिया अस्पताल में लाया गया और अब उसे सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, ट्रेन के आगे कूदा आदमी, हावड़ा, West Bengal, Man Jumps In Front Of Train, Howrah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com