विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2016

यौन उत्पीड़न को लेकर किशोरी ने खुदकुशी की

यौन उत्पीड़न को लेकर किशोरी ने खुदकुशी की
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
विरुद्धनगर (तमिलनाडु): लगातार यौन उत्पीड़न से आजिज आकर एक नाबालिग लड़की ने यहां एक गांव में शनिवार को कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि 25 वर्षीय आरोपी कट्टू राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि 15 वर्षीय पीड़िता अपने घर रात अकेली थी और उसने खुद को जलाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय लड़की की मां काम करने बाहर गई थी। चीख सुनकर पड़ोसी उस लड़की को अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उसने अपने पड़ोसियों को बताया कि कट्टू राजा लगातार उसका यौन उत्पीड़न करता रहा जिसके चलते उसने यह कड़ा कदम उठाया। लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यौन उत्पीड़न, आत्महत्या, विरुद्धनगर, Sexual Exploitation, Suicide, Teenage Girl Molested, Virudhunagar, नाबालिग लड़की का उत्‍पीड़न
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com