विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

गुजरात के वड़ोदरा में पटाखों की दुकान में लगी आग, 8 लोगों की मौत, कई घायल : रिपोर्ट

गुजरात के वड़ोदरा में पटाखों की दुकान में लगी आग, 8 लोगों की मौत, कई घायल : रिपोर्ट
वड़ोदरा: गुजरात के वड़ोदरा में एक पटाखे की दुकान में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. समाचार एजेंसी एएनआई ने अनुसार, पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और घायलों को बाहर निकाला जा रहा है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सौरभ तोलंबिया ने बताया कि आग रुस्तमपुरा गांव के वागहोड़िया इलाके में शाम को लगी और जल्द ही आसपास की दुकानों-घरों को अपनी जद में ले लिया.
 

उन्होंने आगे कहा, "पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर गई है और आग पर काबू पा लिया गया है. हमने घटनास्थल से आठ शवों को बाहर निकाल लिया है." घायलों का इलाज जारी है. हालांकि आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वड़ोदरा, पटाखे की दुकान में आग, गुजरात समाचार, वड़ोदरा समाचार, Vadodara News, Vadodara Fire, Vadodara Crackers Shop Fire, Gujarat Fire Diwali