विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2016

गिनती नहीं बता पाने पर बाप ने छह साल की बेटी के मुंह में प्‍याज ठूंसकर मार डाला

गिनती नहीं बता पाने पर बाप ने छह साल की बेटी के मुंह में प्‍याज ठूंसकर मार डाला
छह साल की बेटी के मुंह में प्याज ठूंस कर मार डाली पिता ने...
मुंबई: महाराष्ट्र के औरंगाबाद के बालापुर गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां के एक शख्स पर अपनी छह साल की बेटी के मुंह में प्याज ठूंस कर उसे मार डालने का आरोप लगा है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने महज इसलिये अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वो 1 से लेकर 13 तक की गिनती भूल गई।

चिकलथाना पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पेक्टर सखू राठौड़ ने बताया कि वारदात नौ जुलाई की है। पुलिस ने आरोपी राजू कुटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भारती ने 1 से 12 तक गिनती कर ली, लेकिन उसके बाद वो लड़खड़ा गई जिससे आरोपी गुस्से से भर गया, उसने अपनी बेटी के मुंह में प्याज ठूंस दिया जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
 

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने इस खौफनाक मर्डर को अंजाम देने के बाद अपनी बेटी को पास में ही दफन कर दिया। बच्ची की मां की शिकायत के बिना पर पुलिस ने आरोपी राजू को आईपीसी की धारा 302, 201 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, औरंगाबाद, पिता ने बेटी को मारा, Maharastra, Aurangabad, Father Kills Daughter