विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2016

बिहार में न्यायिक मजिस्ट्रेट से मांगी गई 25 लाख की रंगदारी, मामले की जांच शुरू

बिहार में न्यायिक मजिस्ट्रेट से मांगी गई 25 लाख की रंगदारी, मामले की जांच शुरू
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
मोतिहारी:  मोतिहारी में एक प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने धमकी मिलने के एक मामले में गुरुवार को एक प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्‍होंने कहा कि उन्हें 25 लाख रुपये देने की और ऐसा नहीं करने पर जान से मारे जाने की धमकी मिली है।

शहर थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा, ' रक्सौल, मोतिहारी में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट निशांत कुमार प्रियदर्शी ने 25 लाख रुपये की जबरन वसूली की मांग और ऐसा नहीं करने पर जान से मारे जाने की धमकी मिलने पर शहर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।'

प्राथमिकी के अनुसार प्रियदर्शी जब मोतिहारी में अपने आधिकारिक चैंबर में काम कर रहे थे तो किसी गुमनाम व्यक्ति ने उन्‍हें दो बार फोन कर ऐसी मांग की। इस मसले पर एसएचओ ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com