विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2016

चेन्नई हवाई अड्डे पर लावारिस हैंडबैग मिलने से अफरा-तफरी मची

चेन्नई हवाई अड्डे पर लावारिस हैंडबैग मिलने से अफरा-तफरी मची
प्रतीकात्मक फोटो
चेन्नई: चेन्नई हवाई अड्डे पर एक लावारिस हैंडबैग के मिलने से उस समय तक अफरा-तफरी मची रही जब तक कि सुरक्षाकर्मियों ने इसे हटा नहीं लिया।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के कर्मियों ने बैग को अलग हटाकर इसकी तलाशी ली और उन्हें इसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। उन्होंने बताया कि ऐसा हो सकता है कि यह बैग किसी यात्री ने छोड़ दिया होगा। उन्होंने बताया कि बैग को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल :सीआईएसएफ: की निगरानी में रखा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, प्रस्थान क्षेत्र के एक पीएसयू बैंक एटीएम के कांच के दरवाजे को क्षतिग्रस्त पाया गया और इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्नई हवाई अड्डा, लावारिस हैंडबैग, Unclaimed Bag, Bomb Scare, Chennai Airport
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com