चेन्नई:
ओ पन्नीरसेल्वम के खेमे ने मौजूदा विधायक सेम्मलई को पार्टी के सचेतक पद पर नियुक्त किया है और विधानसभा के स्पीकर पी धनपाल को इस संदर्भ में पत्र भेजा है. तमिलनाडु विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाए जाने से पहले अन्नाद्रमुक के अध्यक्ष मंडल के प्रमुख ई मधुसूदनन और अन्नाद्रमुक के कोषाध्यक्ष ओ पन्नीरसेल्वम ने पत्र में कहा कि उन्होंने एस सेम्मलई को पार्टी के सचेतक के पद पर नियुक्त किया है. अन्नाद्रमुक पार्टी के नियमों के अनुसार, महासचिव की गैरमौजूदगी में, पिछले महासचिव द्वारा नियुक्त पार्टी पदाधिकारियों को इन कार्यों को करना चाहिए. पत्र में कहा गया ‘हम आपकी स्वीकृति और तत्काल आदेशों के लिए एस सेम्मलई का नाम सुझा रहे हैं.’ पन्नीरसेल्वम और मधुसूदनन द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र में कहा गया, ‘हम यह अनुरोध भी करते हैं कि इसे सरकार को भेजा जा सकता है और तत्काल ही मंजूरी हासिल की जा सकती है.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तमिलनाडु विधानसभा, पन्नीरसेल्वम, सेम्मलई, पी धनपाल, शशिकला, Sasikala, Tamilnadu Assembly, Panneerselvam, P Dhanapal, Palaniswami, पलानीस्वामी