शशिरेखा का शव कूड़ा घर में मिला
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                चेन्नई: 
                                        एक महीने पहले चन्नई के एक कूड़ा घर में महिला का सिर कटा शव मिला था जिसकी पहचान पुलिस ने कर ली है। बताया जा रहा है कि यह लाश टीवी अभिनेत्री शशिरेखा की है। 36 साल की शशिरेखा की कथित हत्या के पीछे उसके पति रमेश का हाथ बताया जा रहा है। यही नहीं इस मर्डर में रमेश की महिला मित्र लवकैया के भी कथित तौर पर शामिल होने की बात कही जा रही है जो एक अभिनेत्री के साथ साथ रमेश की बिज़नेस एसोसिएट भी है। दोनों को ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ हत्या, साजिश और सबूतों को मिटाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
 
 लवकैया और रमेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
पूछताछ के वक्त रमेश और लवकैया ने पुलिस के सामने कबूला है कि उन्होंने शशिरेखा का कत्ल किया और उसके शरीर के टुकड़ों को दो अलग अलग जगहों पर फेंक दिया। शशिरेखा के परिवार द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।
फिल्म बनाने का झूठा वादा
बता दें कि रमेश की पहली पत्नी और उसके अभिभावकों ने तब आत्महत्या कर ली थी जब उसे व्यापार में भारी घाटे का सामना करना पड़ा था। इसके बाद रमेश ने एक्टिंग में किस्मत आज़माने के बारे में सोचा और वह भावी कलाकारों को काम देने के काम में लग गया। जांचकर्ताओं का कहना है कि रमेश और लवकैया 2012 से साथ रह रहे हैं। वह लवकैया को अपनी आने वाली फिल्म की हीरोइन बताता था और कई लोगों से अपनी फिल्म में रोल देने का वादा करके उनसे भारी रकम ऐंठ लेता था।
इसके बाद रमेश की मुलाकात शशिरेखा से हुई जिसका एक आठ साल का बच्चा था। इन्होंने अगस्त 2015 में शादी कर ली। समस्या तब शुरू हुई जब शशिरेखा को छोड़कर रमेश एक बार फिर लवकैया के साथ रहने लगा। शशि ने अपने बेटे के अगुवा होने का आरोप रमेश पर लगाया और पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की। हालांकि पुलिस जांच में यह शिकायत झूठी साबित हुई।
                                                                        
                                    
                                
पूछताछ के वक्त रमेश और लवकैया ने पुलिस के सामने कबूला है कि उन्होंने शशिरेखा का कत्ल किया और उसके शरीर के टुकड़ों को दो अलग अलग जगहों पर फेंक दिया। शशिरेखा के परिवार द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।
फिल्म बनाने का झूठा वादा
बता दें कि रमेश की पहली पत्नी और उसके अभिभावकों ने तब आत्महत्या कर ली थी जब उसे व्यापार में भारी घाटे का सामना करना पड़ा था। इसके बाद रमेश ने एक्टिंग में किस्मत आज़माने के बारे में सोचा और वह भावी कलाकारों को काम देने के काम में लग गया। जांचकर्ताओं का कहना है कि रमेश और लवकैया 2012 से साथ रह रहे हैं। वह लवकैया को अपनी आने वाली फिल्म की हीरोइन बताता था और कई लोगों से अपनी फिल्म में रोल देने का वादा करके उनसे भारी रकम ऐंठ लेता था।
इसके बाद रमेश की मुलाकात शशिरेखा से हुई जिसका एक आठ साल का बच्चा था। इन्होंने अगस्त 2015 में शादी कर ली। समस्या तब शुरू हुई जब शशिरेखा को छोड़कर रमेश एक बार फिर लवकैया के साथ रहने लगा। शशि ने अपने बेटे के अगुवा होने का आरोप रमेश पर लगाया और पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की। हालांकि पुलिस जांच में यह शिकायत झूठी साबित हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं