वीके शशिकला...
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                चेन्नई: 
                                        तमिलनाडु पुलिस ने एआईएडीएमके महासचिव वीके शशिकला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने यह एफआईआर विधायक एसएस सरवानन की उस शिकायत के बाद दर्ज की है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें बीच रिजॉर्ट में जबरन रखा गया था और उन्हें वहां से भागने में कामयाबी मिली. अब चेन्नई के कांचीपुरम पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु में सत्ता के लिए चली लड़ाई में शशिकला ने अपने समर्थक विधायकों को पांच दिनों तक के लिए बीच रिजॉर्ट पर भेज दिया था. कहा गया कि इन सभी विधायकों को रिजॉर्ट में रखा गया है ताकि खरीद फरोख्त न की जा सके.
इससे पहले तमिलनाडु पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि एआईएडीएमके की महासचिव वीके शशिकला के समर्थन में बीच रिजॉर्ट में गए विधायकों को बंधक बनाकर नहीं रखा गया है. पुलिस के इस प्रकार के हलफनामे के एक दिन बाद ही एक विधायक ने नाटकीय ढंग से वहां से बच निकलने की बात कही. एसएस सरवानन, जो कि मदुरै दक्षिण से विधायक हैं, ने सोमवार रात को कार्यकारी मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम के घर पहुंचकर मौजूद रिपोर्टरों को बताया कि किस तरह वह दीवार फांदकर वहां से बचकर निकल आए हैं. सरवानन ने कहा था कि किस प्रकार उसको अपने को बदलकर बीच रिजॉर्ट से भागने में सफलता मिली.
इस विधायक के भाग निकलने का किस्सा ठीक उस दिन आया था जब एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला ने यह तय किया था कि वह सोमवार रात बीच रिजॉर्ट में ही रुकेंगी. यह लगातार तीसरा दिन था जब वह वहां गई थीं. कोर्ट ने मंगलवार को शशिकला को बड़ा झटका देते हुए आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल जेल की सजा भी सुनाई है. आज शशिकला चेन्नई से बेंगलुरु जेल के लिए निकल चुकी हैं.
                                                                        
                                    
                                जानकारी के लिए बता दें कि तमिलनाडु में सत्ता के लिए चली लड़ाई में शशिकला ने अपने समर्थक विधायकों को पांच दिनों तक के लिए बीच रिजॉर्ट पर भेज दिया था. कहा गया कि इन सभी विधायकों को रिजॉर्ट में रखा गया है ताकि खरीद फरोख्त न की जा सके.
इससे पहले तमिलनाडु पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि एआईएडीएमके की महासचिव वीके शशिकला के समर्थन में बीच रिजॉर्ट में गए विधायकों को बंधक बनाकर नहीं रखा गया है. पुलिस के इस प्रकार के हलफनामे के एक दिन बाद ही एक विधायक ने नाटकीय ढंग से वहां से बच निकलने की बात कही. एसएस सरवानन, जो कि मदुरै दक्षिण से विधायक हैं, ने सोमवार रात को कार्यकारी मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेलवम के घर पहुंचकर मौजूद रिपोर्टरों को बताया कि किस तरह वह दीवार फांदकर वहां से बचकर निकल आए हैं. सरवानन ने कहा था कि किस प्रकार उसको अपने को बदलकर बीच रिजॉर्ट से भागने में सफलता मिली.
इस विधायक के भाग निकलने का किस्सा ठीक उस दिन आया था जब एआईएडीएमके की महासचिव शशिकला ने यह तय किया था कि वह सोमवार रात बीच रिजॉर्ट में ही रुकेंगी. यह लगातार तीसरा दिन था जब वह वहां गई थीं. कोर्ट ने मंगलवार को शशिकला को बड़ा झटका देते हुए आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल जेल की सजा भी सुनाई है. आज शशिकला चेन्नई से बेंगलुरु जेल के लिए निकल चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        तमिलनाडु, तमिलनाडु पुलिस, वीके शशिकला, एसएस सरवानन, कांचीपुरम पुलिस, Tamil Nadu Police, VK Sasikala, SS Sarvanan, Kanchipuram Police