विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2017

चंडीगढ़ : भारत-पाकिस्तान सीमा पर रिट्रीट समारोह के दौरान लोगों ने ली अनोखी शपथ

देशभर से आए हजारों लोगों ने देश के विकास में बाधा बनने वाले कारकों को दूर करने का प्रण लेते हुए 'संकल्प से सिद्धि' की शपथ ली.'

चंडीगढ़ : भारत-पाकिस्तान सीमा पर रिट्रीट समारोह के दौरान लोगों ने ली अनोखी शपथ
(प्रतिकात्मक तस्वीर)
  • एकत्रित हुए हजारों लोग एक खास शपथ लेते नजर आए.
  • इस दौरान अटारी सीमा पर जहां करीब 15,000 लोग मौजूद थे.
  • शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए लोगों के लिए भी यह एक अनूठा अनुभव था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चंडीगढ़: एक खास समारोह में भारत के अटारी सीमा पर पहुंचे हजारों लोगों ने एक महत्वपूर्ण संकल्प लिया. भारत-पाकिस्तान सीमा पर अटारी वाघा और हुसैनीवाला में होने वाले रिट्रीट समारोह में हाल ही के दिनों में एक खास दृश्य देखने को मिला. इस समारोह को देखने के लिए एकत्रित हुए हजारों लोग एक खास शपथ लेते नजर आए. फील्ड पब्लिसिटी ऑफिसर राजेश बाली ने कहा, 'देशभर से आए हजारों लोगों ने देश के विकास में बाधा बनने वाले कारकों को दूर करने का प्रण लेते हुए 'संकल्प से सिद्धि' की शपथ ली.'

यह शपथ अटारी-वाघा सीमा चौकी पर 23 अगस्त को और फिरोजपुर में हुसैनीवाला सीमा पर 10 सितम्बर को ली गई. इस दौरान अटारी सीमा पर जहां करीब 15,000 लोग मौजूद थे, वहीं हुसैनीवाला में करीब 5,000 लोग शामिल थे.

यह भी पढे़ं : पाक ने अमेरिका द्वारा गार्डियन ड्रोन भारत को बेचने पर चिंता जताई

दोनों स्थानों पर शपथ दिलाने वाले बाली ने कहा, 'लोगों ने भारत को आतंकवाद, सांप्रदायिकता और गरीबी से मुक्त कराने और स्वच्छ भारत की शपथ ली. यह इसमें शामिल होने वाले सभी लोगों के लिए एक खास अनुभव था.' इस कार्यक्रम का आयोजन सूचना और प्रसारण मंत्रालय के डायरेक्टोरेट ऑफ फील्ड पब्लिसिटी (डीएफपी) की अमृतसर इकाई ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सहभागिता में किया था.

बीएसएफ के पंजाब फ्रंटियर इंस्पेक्टर जनरल मुकुल गोयल ने रिट्रीट समारोह देखने आने और सुरक्षा बल का उत्साहवर्धन करने के लिए बड़ी संख्या में आए लोगों की सराहना की. गोयल ने विंस्टन चर्चिल का कथन दोहराते हुए कहा, 'जब भीतर कोई शत्रु न हो, तब बाहरी शत्रु आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकते. हम साथ मिलकर देश की चुनौतियों से मुकाबला कर सकते हैं.'

यह भी पढे़ं : भारत और जापान पाक स्थित आतंकी समूहों के खिलाफ हुए एकजुट

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए लोगों के लिए भी यह एक अनूठा अनुभव था. मुंबई से आईं राधिका मेहता ने कहा, 'हम 16 लोगों के समूह में अटारी पर रिट्रीट समारोह देखने आए थे. जब हमें शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बारे में पता चला तो हम बेहद उत्साहित हो गए. एक दुश्मन देश के साथ सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर खड़े होकर करीब 15,000 लोगों को एक साथ बोलते देखना और जवानों और लोगों का आंखों में आंखें डालकर खड़े होना एक अनोखा अनुभव था.'

VIDEO :  ब्रिक्स के घोषणा पत्र में हर तरह के आतंकवाद की निंदा
अटारी-वाघा सीमा पर हर शाम हजारों लोग इस 25 मिनट के रिट्रीट समारोह के गवाह बनते हैं, जब भारत और पाकिस्तान के ध्वज झुका दिए जाते हैं और सीमा द्वारों को रातभर के लिए बंद कर दिया जाता है. समारोह शुरू होने से पहले महिलाओं और बच्चों को राष्ट्रभक्ति भरे बॉलीवुड गीतों पर दिल खोलकर थिरकते देखा जा सकता है. (इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com