विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2016

रॉक गार्डन बनाने वाले के बेटे का आरोप, मुझे सभा स्थल से निकाल दिया गया

रॉक गार्डन बनाने वाले के बेटे का आरोप, मुझे सभा स्थल से निकाल दिया गया
रॉक गार्डन में फ्रांस के राष्ट्रपति ओलांद के साथ पीएम मोदी
नई दिल्ली: चंडीगढ़ में रॉक गार्डन का निर्माण करने वाले स्वर्गीय नेक चंद सैनी के बेटे अनुज सैनी ने आरोप लगाया है कि उन्हें प्रधानमंत्री के सुरक्षा अधिकारियों ने सभा स्थल से निकल जाने को कहा। ऐसा प्रधानमंत्री मोदी के आने से 10 मिनट पहले हुआ। अनुज सैनी का कहना है कि उनके पास चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से जारी वैध प्रवेश पत्र था, उसके बाद भी उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया।

सैनी के मुताबिक ढ़ाई बजे के आसपास वे उस जगह पर खड़े थे, जहां प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की अगवानी करने वाले थे। यहां खड़े होने के लिए उनके पास प्रवेश पत्र भी था। लेकिन प्रधानमंत्री आते उससे 10 मिनट पहले उनसे यहां से चले जाने को कहा गया।

प्रधानमंत्री के सुरक्षा अधिकारी ने उनसे कहा कि वे यहां नहीं खड़े हो सकते, क्योंकि इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है। इतना ही नहीं वे बाहर निकल जाएं ये सुनिश्चित करने के लिए उनके साथ एक पुलिस अधिकारी को भी एस्कॉर्ट करने के लिए लगा दिया गया। अनुज सैनी का कहना है कि उन्हें ऐसा लगा जैसे कोई उन्हें उनके ही घर से बाहर निकाल रहा है। खुद को अपमानित महसूस कर सैनी रॉक गार्डन से बाहर आ गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉक गार्डन, अनुज सैनी, फ्रास्वां ओलांद, नरेंद्र मोदी, चंडीगढ़, Rock Garden, Anuj Saini, Narendra Modi, Chandigarh, Francois Hollande
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com