विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2016

बसें नहीं चलाने का फैसला वापस ले हरियाणा : प्रकाश सिंह बादल

बसें नहीं चलाने का फैसला वापस ले हरियाणा : प्रकाश सिंह बादल
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने हरियाणा सरकार को पंजाब के मार्गों पर बसें नहीं चलाने का अपना निर्णय वापस लेने को कहा है, क्योंकि इससे लोगों में 'अनावश्यक' परेशानी पैदा हो सकती है.

गुरुवार को सतलज-यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए हरियाणा परिवहन विभाग ने 'ऐहतिहाती उपायों' के तहत पंजाब में कई स्थानों के लिए बस सेवाएं शुक्रवार को निलंबित कर दीं.

बादल ने एक बयान में कहा, 'इस तरह के निर्णय का कोई तुक नहीं है, क्योंकि पंजाब और हरियाणा के लोग पूरी तरह से भाईचारा, सम्मान और पारस्परिक भरोसे के माहौल में भाइयों की तरह रह रहे हैं. कहीं भी कोई तनाव नहीं है, जिससे कि इस तरह का निर्णय लेने की जरूरत पड़े.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सतलुज-यमुना नहर लिंक, प्रकाश सिंह बादल, पंजाब, हरियाणा, SYL, Sutlej Yamuna Canal, Parkash Singh Badal, Haryana, Punjab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com