विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2017

सरबजीत की बहन दलबीर बोलीं-पाक ने किया क्रूर मजाक, मुलाकात केवल नाटक

दलबीर कौर ने कहा कि मुलाकात में 'इंसानियत' का ध्यान नहीं रखा गया.उन्होंने पूरे वाकये को नाटक बताया.

सरबजीत की बहन दलबीर बोलीं-पाक ने किया क्रूर मजाक, मुलाकात केवल नाटक
दलबीर कौर. (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: लाहौर जेल में 2013 में मारे गए बहुचर्चित भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का कहना है कि कुलभूषण जाधव को उनकी पत्नी और मां से मुलाकात के दौरान शीशे की दीवार के आरपार बिठाकर पाकिस्तान ने 'क्रूर मजाक' किया. उन्होंने पूरे वाकये को नाटक बताया.

यह भी पढ़ें : पाक सरकार ने कहा- कुलभूषण जाधव मामले में भारत से जो वादा किया, वो निभाया

कौर ने कहा कि मुलाकात में 'इंसानियत' का ध्यान नहीं रखा गया. उन्होंने कहा, 'जब इतनी कड़ी सुरक्षा थी और करीबी परिजनों के बीच शीशे की दीवार थी, तो इसका क्या मतलब रहा.' पाकिस्तान में चार साल पहले अपने भाई को खो चुकी कौर ने कहा कि वह समझ सकती हैं कि जाधव का परिवार क्या सोच कर वहां गया होगा. उन्होंने कहा, 'जाधव या उनका परिवार समझा रहे होंगे कि वे मुलाकात करने जा रहे, लेकिन असल में इस मुलाकात का कोई मतलब नहीं रहा. उनका परिवार उन्हें गले लगाना चाहता होगा, उनसे बेरोकटोक बात करना चाहता होगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो पाया.ऐसी मुलाकात से उनको क्या तसल्ली मिली होगी.'

VIDEO : क्या कुलभूषण के मामले में नरमी बरतेगा पाक?


उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने मुलाकात को मानवीय आधार पर दी गई इजाजत के तौर पर पेश किया, लेकिन उन्हें परिवार को जाधव से निर्बाध मिलने देना चाहिए था. उन्होंने कहा, 'लेकिन, हमें पता है कि उनके पास इंसानियत नहीं है. उन्होंने जाधव के परिवार और हमारे देश के लोगों से क्रूर मजाक किया. उन्होंने मुलाकात के नाम पर नाटक रचा, इसे मैं बस ढकोसला कह सकती हूं.' 

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com