विज्ञापन
This Article is From May 10, 2016

चंडीगढ़ : 14 करोड़ रुपये के डायमंड लूट में शोरूम मालिक गिरफ्तार

चंडीगढ़ : 14 करोड़ रुपये के डायमंड लूट में शोरूम मालिक गिरफ्तार
फाइल फोटो
चंडीगढ़: चंडीगढ़ के सेक्टर 17 कि ज्वैलरी शॉप में 14 करोड़ रुपये की लूट के ड्रामे पर आज पर्दा गिर गया। पुलिस ने शो रूम के मालिक विनोद वर्मा को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका भाई रजनीश वर्मा फरार है।

चंडीगढ़ के एसएसपी सुखचैन सिंह गिल ने चंडीगढ़ पुलिस हेडक्वार्टर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि यह लूट सिर्फ बीमा के 10 करोड़ रुपये हथियाने के लिए की गई थी। पुलिस ने बरामद की गई 65 लाख की ज्वेलरी भी मीडिया को दिखाई।

एसएसपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा, 'यह लूट 14 करोड़ की थी ही नहीं, दुकान में गहने सिर्फ दो या ढाई करोड़ के ही थे... जो उन्होंने एक दिन पहले ही निकाल लिया था। उसमें से कुछ जेवर उन्होंने शेखर और कुलवंत नाम के दो ज्‍वैलर्स को दिया था जो पुलिस ने बरामद कर लिया है। बाकी का माल भी जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।

एसएसपी गिल ने बताया कि हमें उन पर तभी शक हो गया था जब 16 मिनट में सारे डिब्बे खाली करके ज्‍वैलरी लूट होने की बात सामने आई थी क्योंकि यह मुमकिन ही नहीं था। इसके इलावा cctv कैमरे की हार्डडिस्क गायब होना भी नाटक निकाला जबकि उसको खोलने में ही काफी समय लग लगता है।

सबसे बड़ी बात यह कि वारदात के समय दोनों भाइयों के इलावा कोई भी नौकर या मैनेजर दुकान पर नहीं था। मैनेजर को अंगूठी ठीक कराने भेज दिया गया था जबकि लड़कियों को देर से आने के लिए कहा गया था। पुलिस का दावा है वारदात में एक लड़की समेत तीन लोग शामिल हैं और बाकी के दो आरोपी भी जल्द गिरफ्तार हो जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चंडीगढ़, 14 करोड़ के हीरों की लूट, चंडीगढ़ पुलिस, शोरूम मालिक गिरफ्तार, Chandigarh, Diamond Store Robbery, Showroom Owner Arrested, Chandigarh Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com