
चंडीगढ़ में रामदरबार के मंडी ग्राउंड में रंजिश के चलते अज्ञात बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर एक युवक की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. मृतक की पहचान राम दरबार फेज-2 के रहने वाले 12वीं कक्षा के छात्र विवेक कुमार (19) के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर किया है.
पुलिस ने बताया कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला विवेक शनिवार रात अन्य युवकों के साथ रामदरबार स्थित मंडी ग्राउंड में मौजूद था. विवेक के साथ खड़े युवक वहां से चले गए और वह अकेला ही किसी का इंतजार करने लग गया. इसी दौरान चार-पांच युवक आए और विवेक को पकड़कर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इन युवकों में से एक ने चाकू से विवेक पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं