विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2022

आशा भोसले और आरडी बर्मन की बेहद प्यारी तस्वीर आई सामने, खाना बनाते आए नजर

आशा भोसले और राहुल देव बर्मन यानी आरडी बर्मन की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी रही है. दोनों ने एक दूसरे के साथ कई हिट गाने गाए. प्यार से आर डी बर्मन को लोग पंचम दा कहकर बुलाते थे.

आशा भोसले और आरडी बर्मन की बेहद प्यारी तस्वीर आई सामने, खाना बनाते आए नजर
आशा भोसले और आर.डी. बर्मन की की शानदार तस्वीर
नई दिल्ली:

आशा भोसले और राहुल देव बर्मन यानी आरडी बर्मन की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी रही है. दोनों ने एक दूसरे के साथ कई हिट गाने गाए. प्यार से आर डी बर्मन को लोग पंचम दा कहकर बुलाते थे. आशा भोसले और आरडी बर्मन की लव स्टोरी भी संगीत की तरह काफी म्यूजिकल रही है. दोनों की लव स्टोरी बेहद इंटरेस्टिंग है. दरअसल पंचम दा को अपने से 6 साल बड़ीं आशा भोसले से प्यार हो गया था. बस फिर क्या तमाम रुकावटों और मुसीबतों के बावजूद पंचम दा ने आशा ताई को अपना जीवन साथी बना लिया. एक बार फिर दोनों की प्रेम कहानी की एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया सुर्खियों में छाई हुई है. इस तस्वीर को देखकर आप दोनों के प्यार की गहराई का अंदाजा लगा सकते हैं.

 

सुरों की मल्लिका आशा भोसले और संगीत की दुनिया के बेताज बादशाह आर डी बर्मन की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. दोनों का बेहद खूबसूरत रिश्ता आज भी लोगों के जहन में है. भले ही पंचम दा अब हमारे बीच में नहीं है लेकिन आशा भोंसले के लिए उनका प्यार आज भी जिंदा है. दरअसल आशा ताई और पंचम दा की एक प्यारी सी एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में आशा भोंसले और आर डी बर्मन एक दूसरे के साथ खाना बनाते हुए नजर आ रहे हैं. पंचम दा हाथ में करछुल लिए कुछ बना रहे हैं तो वहीं आशा भोसले बर्तन पकड़कर उन्हें कुछ बताती हुई नजर आ रही हैं. इस प्यारी सी तस्वीर में दोनों की केमिस्ट्री साफ झलक रही है. आशा भोसले ने जहां इस तस्वीर में सफेद रंग की रेड बॉर्डर वाली साड़ी पहनी हुई है, वहीं पंचम दा भूरे रंग की शर्ट पहने दिख रहे हैं. यह तस्वीर उनके किचन की लग रही है. जाहिर है दोनों की इस तस्वीर में एक बार फिर पुरानी यादों को ताजा कर दिया है. इस तस्वीर पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि दोनों की लव स्टोरी पर एक फिल्म बननी चाहिए.

आर डी बर्मन की जिंदगी में एक ऐसा दौर था जब वो संगीत के साथ-साथ आशा भोसले के प्यार में पूरी तरह डूब गए थे.  आशा भोसले पंचम दा से उम्र में 6 साल बड़ी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंचम दा ने जब आशा भोसले के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकराने में जरा भी देर नहीं की. पंचम दा ने आशा से शादी करने का मन बना लिया था. कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने आशा भोसले को शादी के लिए राजी कर लिया. दोनों के प्यार और शादी में काफी अड़चनें आई लेकिन आखिरकार साल 1980 में आशा भोसले और आरडी बर्मन ने एक दूसरे से शादी कर ली.

Bollywood Gold: Imaandaar का यह सिंगर, पहलवान से यूं बना सुरों का सरताज

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Asha Bhosle, RD Burman, आशा भोसले और आरडी बर्मन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com